घायल सैैफ अली खान की हॉस्पिटल से पहली झलक आयी सामने, इतने दिखे बदले-बदले से
सैफ पर कुछ दिनों पहले आरोपी ने उनके घर में किया था चाकू से हमला।
मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं सैफ अली।
स्वास्थ्य ठीक होने पर हॉस्पिटल के डाक्टरों ने उन्हें घर जाने की दी अनुमति।
सैफ अपने पुराने घर फॉर्च्यून हाइट्स में हुए शिफ्ट।
उनकी सुरक्षा को लेकर घर के बाहर बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए।
उनके डिस्चार्ज होने पर अस्पताल में लग गई थी भारी भीड़।
सैफ अली ब्लू डेनिम और सफेद शर्ट पहने हुए थे।
हमला के बाद सैफ अब कड़ी सुरक्षा में रहेंगे।
हालांकि सैफ अली खान अस्पताल से हंसते हुए निकले।