Viral Girl Monalisa: महाकुम्भ की वायरल लड़की मोनालिसा करेंगी द डायरी ऑफ मणिपुर फिल्म में काम! डायरेक्टर ने दिया ऑफर

Viral Girl Monalisa: देश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में वर्तमान समय में महाकुंभ चल रहा है। महाकुंभ में स्नान के लिये देश-विदेश से लोगों का आना-जाना बना हुआ है। पुराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है कि महाकुंभ में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं, पुरानी मान्यताएं हैं कि महाकुंभ वाले स्थान पर समुद्र मंथन के समय अमृत की कुछ बूंदें गिरी थी। इस बजह से महाकुंभ एक पवित्र स्थान माना जाता है। इस धार्मिक स्थल पर अनेकों साधु-संतों के अलावा कई प्रकार के लोग भी आ रहे हैं।

हाल ही के कुछ दिनों में महाकुंभ में माला बेचने आयी एक लड़की मोनालिसा सोशल मीडिया पर कातिलाना आँखों की बजह से इतनी वायरल हो गई हैं कि उनसे इन्टरव्यू लेने के लिये मीडिया चैनलों के अलावा सोशल मीडिया के लोगों का भी तांता लगा हुआ है। मोनालिसा के वायरल होने के कारण उन्हें वॉलीवुड से भी खुला ऑफर मिला है। फिल्मकार सनोज मिश्रा ने उन्हें बनने वाली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में बतौर काम करने के लिये मौका दिया है। आइए जानते हैं खबर में आगे।

Viral Girl Monalisa: मोनालिसा फिल्म में यह रोल करेंगी अदा

वायरल लड़की मोनालिसा अपनी सुंदर आंखों के लिये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई हैं, उनकी आंखों में ऐसा जादू है कि मानों देखने वाले देखते ही रह जाएंगे। मोनालिसा के लिये वॉलीवुड से फिल्म करने के लिये बढ़िया मौका मिला है। फिल्मकार सनोज मिश्रा की बनने वाली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में मोनालिसा बतौर लीड रोल अदा कर री हैं, फिल्म में वह रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल निभाएंगी। इस फिल्म की शूटिंग आने वाले समय में अप्रैल से जून माह में शुरू होगी। जबकि यह मूवी अक्टूबर या नवंबर में रिलीज हो सकती है।

Viral Girl Monalisa: सबसे पहले मोनालिसा शूटिंग के लिये लेंगी ट्रेनिंग

वायरल लड़की मोनालिसा कुम्भ से लेकर वॉलीवुड तक पहुंच गई हैं, अब वह माला नहीं बेचेगी बल्कि एक अभिनेत्री बनकर मायानगरी में पैसा कमाएंगी। शायद इसी को किस्मत कहते हैं कि किसी का भी कोई ठिकाना नही है भगवान किसकी किस्मत पल-भर में कब बदल दे। मोनालिसा फिल्म रोल से पहले मुंबई मेें एक्टिंग की ट्रेनिंग लेंगी इसके बाद वह फिल्म को शूट करेंगी।

महत्वपूर्ण लिंक – Motorola Moto G Power

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Home Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment