UP Ration Card: केन्द्र सरकार राशन कार्ड धारकों के लिये हर महीने फ्री खाद्य सामग्री बांट रही है। इस कार्य से गरीब तबके के लोगों के लिये बड़ी ही राहत मिल रही है। यूपी के राशन कार्ड धारकों के लिये एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर निकलकर सामने आयी है, ऐसे कार्ड धारक जिन्होंने अभी तक अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं कराई है वह आने वाले 31 मार्च तक यह कार्य समय रहते अवश्य करवा लें, वरना उनके लिये आने वाले समय में राशन मिलना पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
सरकार के शासनादेशानुसार ई-केवाईसी का कार्य अभी पूरी तरह से जारी है, कार्ड धारक राशन की दुकान पर पहुंचकर अपने कार्ड की ई-केवाईसी करवा सकते हैं। सरकार ई-केवाईसी (e-Kyc) का कार्य इसलिए करवा रही है कि प्रदेश में ऐसे बहुत से कार्ड धारक हैं जो पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं और इसके बावजूद भी वह सरकारी राशन सामग्री का लाभ ले रहे हैं।
UP Ration Card: राशन कार्ड की ई-केवाईसी है जरूरी
सभी पात्र राशन कार्ड धारकों की सरकार की तरफ से फ्री ई-केवाईसी कराई जा रही है, इसके लिये कार्ड धारकों को किसी भी प्रकार से परेशान होने की जरूरत नही है। सरकार पास के ही नजदीक राशन विक्रेता द्वारा ई-केवाईसी का कार्य सुनिश्चित करवा रही है, इसके बावजूद भी अगर कार्ड धारक अपने कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो फिर उसकी गलती मानी जाएगी और सरकार ऐसे कार्ड धारक को होल्ड में रख सकती है, जिस वजह से आगामी समय में ऐसे कार्ड धारक को राशन सामग्री से वंचित भी होना पड़ सकता है।
UP Ration Card: सरकार की मंशा है कि सिर्फ पात्रों को ही दी जाए राशन सामग्री
केन्द्र सरकार की यह मंशा है कि फ्री राशन सामग्री का लाभ सिर्फ पात्र परिवार के सदस्यों को ही दिया जाए, इसके अलावा अपात्र लोगों को इस योजना से बाहर किया जाए। सरकार को ऐसे में बड़ा घाटा भी हो रहा है कि पात्र के साथ अपात्र भी फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं, इसलिए सरकार सभी कार्ड धारकों की ई-केवाईसी का कार्य करा रही है। जब पूर्ण रूप से राशन कार्ड की छटनी हो जाएगी तो इसके बाद और भी बेहतर ढंग से पात्रों को इस योजना का सही तरह से फायदा मिल सकेगा।