UP Kanya Sumangala Yojana: गुड न्यूज! अब बेटी के जन्म होने पर सरकार देगी 75,000 रूपये की आर्थिक धनराशि, जानें पूरी जानकारी

UP Kanya Sumangala Yojana: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार की मंशा है कि हर गरीब पात्र व्यक्ति को सरकार की सभी योजनाओं का विधिवत रूप से लाभ मिले। ऐसी ही उत्तर प्रदेश सरकार एक महत्वपूर्ण योजना चला रही है जिसका नाम कन्या सुमंगला योजना है। इस योजना का उददेश्य है कि बेटी बढ़ाओ और बेटी पढ़ाओ।

ऐसे अभिभावक जिनके परिवार में दो कन्याएं का जन्म हुआ है उनके लिये सरकार यह महत्वपूर्ण योजना चला रही है। ऐसे गरीब परिवारों के लिये बेटी किसी भी प्रकार से बोझ ना रहे इसके लिये सरकार उनके जन्म से लेकर पढ़ाई तक के खर्चे के लिये कन्या समुंगला योजना संचालित कर रही है। आइए जानते हैं इस योजना का अभिभावक कैसे लाभ ले सकते हैं।

UP Kanya Sumangala Yojana: नये वर्ष पर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश की सरकार ने नये वर्ष पर प्रदेश के लोगों लिये बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने कन्या समुंगला योजना का दायरा पहले की तुलना में और अधिक बड़ा दिया है। इस योजना के तहत पहले लाभ ऐसे अभिभावकों को कुछ कम मिलता था, लेकिन सरकार के नये वर्ष के ऐलान में इस योजना के तहत अब ऐसे पात्र परिवारों को इसका लाभ और भी अधिक देने की घोषणा की है। सरकार का उददेश्य है कि कन्या समुंगला योजना का लाभ हर गरीब पात्र अभिभावक को मिले, जिससे की उन्हें यहां जो लक्ष्मी रूपी कन्या ने जन्म लिया है वह उन्हें बोझ ना लगे इसलिए सरकार जन्म से लेकर पढ़ाई तक का पूरा खर्चा खुद ही उठा रही है।

UP Kanya Sumangala Yojana

UP Kanya Sumangala Yojana: आखिर कन्या समुंगला योजना क्या है?

अनेकों लोगों को अभी तक यह भी ज्ञात नहीं है कि सरकार जो इतनी महत्वपूर्ण कन्या समुंगला योजना चला रही है आखिर यह योजना क्या है और इस योजना के तहत क्या लाभ लाभार्थी को मिलता है। तो हम आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कन्या सुमंगला योजना एक गरीब परिवारों में जन्म लेने वाली बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई तक सरकार इस योजना के तहत पूरा खर्चा उठाती है ताकि किसी भी गरीब अभिभावक को बेटी बोझ ना लगे। इस योजना के तहत सरकार जन्म से लेकर पढ़ाई तक के लिये पूरा पैसे का खर्चा उठाती है। इस योजना का यही पूर्ण मतलब है। अब सरकार ने इस योजना का पहले की अपेक्षा दायरा भी बढ़ा दिया है इस योजना के अन्तर्गत आने वाली बेटियों को 75000 रूपये सरकार देगी।
योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है?

कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिये सरकार ने पात्रों को कुछ पात्रता भी रखी हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद इस योजना का बखूबी तौर पर लाभ लिया जा सकता है। इस योजना का लाभ सिर्फ ऐसे अभिभावकों को ही मिलेगा जिनकी बेटी ने 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद जन्म लिया हो। इससे पहले जन्म लेने वाली बेटियों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। योजना का लाभ लेने के लिये एक सरल प्रक्रिया होती है जो एक सामान्य तौर पर जानकारी वाला फॉर्म विभाग द्वारा भरा जाता है। बेटी के जन्म पर ही लाभार्थी को 5000 रूपये दिये जाते हैं। इसके बाद उनके टीकाकरण, स्कूल में दाखिला होने पर चरणों के अनुसार लाभ मिलता जाता है।

योजना का लाभ इन चरणों में मिलता है

सरकार की महत्वपूर्ण योजना कन्या सुमंगला का लाभ पात्र अभिभावकों को बेटी के जन्म होने पर विभिन्न चरणों अनुसार मिलता है जो इस प्रकार हैः

  • बेटी के जन्म होने पर 5000 रूपये की एकमुश्त धनराशि दी जाती है।
  • बेटी के सम्पूर्ण टीकाकरण होने पर 2000 रूपये की धनराशि दी जाती है।
  • बेटी की प्रथम कक्षा में प्रवेश करने पर 3000 रूपये की आर्थिक धनराशि मिलती है।
  • इसके बाद हर कक्षा में अलग-अलग धनराशि बेटी को सरकार द्वारा मिलती है।
  • अंत में बेटी की पूरी पढ़ाई होने के बाद शादी के लिये सरकार द्वारा 75000 हजार रूपये की आर्थिक धनराशि दी जाती है।

योजना का लाभ लेने के लिये कैसे करें आवेदन

यूपी सरकार की कन्या समुंगला योजना का लाभ लेने के लिये आपको सर्वप्रथम सरकार की इस योजना से सम्बंधित ऑफिशियली वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। इसके लिये आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चाहिए होंगे जिसमें बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड और पिता का आय प्रमाण पत्र सभी दस्तावेज ऑनलाइन प्रक्रिया में अपलोड करके फॉर्म सबमिट करना होगा। इसके बाद जांच उपरान्त इस योजना का लाभ आसानी से लिया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़े –

Leave a Comment