Traffic challan rescue: अगर बचना है ट्रैफिक चालान कटने से तो अपने स्मार्टफोन में जरूर रखें ये ऐप्स! नहीं कटेगा कभी भी चालान

Traffic challan rescue: आज का समय बड़ा ही डिजिटलमय हो चला है, तकनीकि अब बड़े स्तर पर हावी हो गई है। तकनीकि की मदद से अब हर मुश्किल कार्य फटाफट हो जाता है यह पता ही नहीं चल पाता है। सभी बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं कि वर्तमान समय में एक स्मार्टफोन सभी के लिये कितना महत्वपूर्ण हो गया है। सही मायने में अगर कहा जाए तो अब हमारे जीवन में एक स्मार्टफोन जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।

रोजमर्रा के होने वाले कार्यों को निपटाने के लिये एक स्मार्टफोन बहुत ही काम का है। स्मार्टफोन की मदद से हम हर कार्य अब बहुत ही आसानी से निपटा सकते हैं। हम आपको स्मार्टफोन की और भी महत्वता के बारे में बता रहे हैं औैर उसमें रखे गये ऐप्स भी बहुत काम के हैं, जिनकी मदद से आपका अगर ट्रैफिक पुलिस चालान काटती है तो कहीं हद तक बचा जा सकता है। आइए इस बारे में इस लेख में हम पूरी जानकारी दे रहे हैं।

Traffic challan rescue: DigiLocker ऐप बड़ा काम का

आपको बता दे कि भारत सरकार द्वारा आधिकारिक डिजि-लॉकर ऐप बहुत ही काम का है, अगर आप इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके रखते हैं तो यह आपको कई मुशीबतों से बचाता है। इस ऐप में आप महत्वपूर्ण दस्तावेजों में जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) और बीमा सम्बंधी सभी दस्तावेज संग्रहीत कर सकते हैं। जैसे ही कहीं ट्रैफिक पुलिस आपसे यह दस्तावेज मांगते हैं तो तुरंत ही डिजिटल रूप से इन्हें दिया जा सकता है। क्योकि यह पूरी तरह से कानूनी है और चालान कटने की संभावना से काफी हद तक बचा जा सकता है।

Traffic challan rescue: mParivahan ऐप जरूर स्मार्टफोन में रखें

एम-परिवहन ऐप सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। इस ऐप में आप अपने वाहन का विवरण जैसे आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस को आसानी पूर्वक देख सकते हैं। यह इसलिए भी बहुत ही सुविधाजनक है कि अगर आपका वाहन किसी ने चोरी कर लिया है तो इससे वाहन की पूरी जानकारी लगा ली जाती है और यह बहुत ही मददगार साबित होता है। इन जरूरी ऐप्स को आप अपने स्मार्टफोन में रखकर ट्रैफिक नियमों का पालन आसानी से कर सकते हैं। यह आपके लिये चालान कटने से बचाव करते हैं।

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment