Lalitpur News: थाना तालबेहट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Lalitpur News: ललितपुर जनपद के थाना तालबेहट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और लगातार निगरानी का परिणाम है। आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमे दर्ज थे, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर का माहौल बना है।

पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 302/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/119(1) बीएनएस के वांछित अभियुक्त संदीप सिंह ठाकुर पुत्र उदयपाल सिंह ठाकुर नि0 ग्राम हर्षपुर मजरा दतलन थाना तालबेहट जनपद ललितपुर उम्र करीब 35 बर्ष को राजघाट नहर के किनारे हर्षपुर गांव से मजरा दतलन की तरफ जाने वाली पुलिया के पास से समय 07.40 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त संदीप सिंह ठाकुर उपरोक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

Lalitpur News: घटना का पूरा विवरण

वादी मुकदमा द्वारा थाना तालबेहट पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था कि अभियुक्त द्वारा वादी से एक लाख रुपये की अवैध मांग करना, मना करने पर गाली–गलौज कर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गयी थी। सूचना पर थाना तालबेहट पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

संदीप सिंह ठाकुर पुत्र उदयपाल सिंह ठाकुर उपरोक्त:

  1. मु0अ0सं0 195/18 धारा 307/504 भादवि थाना तालबेहट, ललितपुर
  2. मु0अ0सं0 238/25 धारा 60(1) आब0 अधि0 थाना तालबेहट, ललितपुर
  3. मु0अ0सं0 248/25 धारा 115(2)/351(3)/352 बी.एन.एस.थाना तालबेहट, ललितपुर
  4. मु0अ0सं0 491/24 धारा 60(1) आब0 अधि0 थाना तालबेहट, ललितपुर
  5. मु0अ0सं0 732/15 धारा 302 भादवि थाना तालबेहट, ललितपुर
  6. मु0अ0सं0 743/15 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना तालबेहट, ललितपुर
  7. मु0अ0सं0 302/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/119(1) बीएनएस थाना तालबेहट, ललितपुर.

गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम

प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा, थाना तालबेहट, उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह परमार चौकी प्रभारी तेरई फाटक, थाना तालबेहट, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह, थाना तालबेहट, का0 सूरज सिंह, थाना तालबेहट, का0 रोहित सिंह, थाना तालबेहट।

महत्वपूर्ण लिंक – Nokia 6600 Note Smartphone

Low Price 5G Smartphone BuyBuy Now
HomeClick here

इन्हें भी पढ़े  –

Leave a Comment