Taking Photos Is Banned: आज का जमाना स्मार्टफोन का चल रहा है हर किसी व्यक्ति के पास एक फोटोयुक्त बढ़िया क्वालिटी का स्मार्टफोन मिल जाएगा। जिसके पास भी स्मार्टफोन है और उस फोन से वह व्यक्ति किसी भी जगह की फोटो ना ले यह हो ही नहीं सकता है। तो अब आप सावधान हो जाइयेगा क्योकि भारत में कुछ ऐसे स्थान है जहां की फोटो लेना पूर्ण रूप से बैन है। अगर इन स्थानों की आपने भूलवश फोटो क्लिक ही कर ली तो आपको सीधे जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है।
इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि भारत के इन स्थानों पर अगर आप घूमने जा रहा हैं तो इस जानकारी से पूर्ण रूप से सावधान रहे और उन स्थानों की फोटो भी नहीं ले, अन्यथा की स्थिति में आपको जेल हो सकती है। तो आइए जानते हैं ऐसे वह कौन से स्थान हैंं जहां की आप फोटो नहीं निकाल सकते हैं।
Taking Photos Is Banned: आजकल फोटो खींचने का चल रहा जबरदस्त ट्रेंड
वर्तमान समय के परिवेश की स्थिति पर अगर एक नजर डाली जाए तो आज के समय में स्मार्टफोन से फोटो खींचने का ट्रेंड जबरदस्त तरह से बढ़ गया है। कोई भी व्यक्ति कहीं भी जाता है और जिस स्थान पर हैं वह उस जगह की एक फोटो अपने स्मार्टफोन के कैमरे से जरूर क्लिक करता है। लेकिन शायद आपको अभी तक यह पता नही होगा कि भारत में कुछ ऐसी भी जगह हैं जहां की आप फोटो नहीं निकाल सकते हैं और वहां की फोटो खींचना दण्डनीय अपराध है। इसके लिये आपको जेल हो सकती है।
Taking Photos Is Banned: रेलवे के ट्रेक पर फोटो खींचना पूर्ण तरह वर्जित
आज के समय में युवाओं से लेकर कई लोगों को देखा गया है कि वह लोग रेलवे के ट्रेक पर खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं साथ ही वीडियो और सेल्फी भी लेते हैं। इस जगह पर फोटो लेना पूर्ण रूप से वर्जित है जो रेल अधिनियम 1989 की धारा 145 और 147 के तहत रेलवे प्लेटफार्म और पटरियों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी लेना वर्जित माना गया है। रेलवे कानून के मुताबिक ऐसा करने पर नियमों का उल्लंघन होने की दशा में जुर्माना और सजा का प्रावधान है। इसलिए यह ध्यान रखे कि इन जगहों की फोटो कतई ना खींचे अन्यथा की स्थिति में पकड़े जाने पर जेल हो सकती है।
देश के कई मंदिरों में भी फोटो लेना है वर्जित
आपको यह भी बता दे कि देश में कई ऐसे धार्मिक मंदिर भी हैं जहां पर फोटो लेना पूर्ण रूप से वर्जित है अगर इन स्थानों पर फोटो और वीडियोग्राफी की जाती है तो सीधे जेल की सजा हो सकता है, उन स्थानों में जैसे अयोध्या के राम मंदिर, दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर और दिल्ली का लोटस टेम्पल इन जगहों पर फोटो लेना बैन है। अतः कभी भी इन जगहों पर जाएं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इन जगहों की फोटो नहीं लेना है।
देश की इन जगहों पर भी कतई फोटो ना लें
कहीं भी आप हैं औैर आज के समय में आपको पास एक डिजिटल कैमरा रूपी स्मार्टफोन है, तो आप झट से किसी भी अच्छी जगह की फोटो खींच लेते हैं, अब इस बात का जरूर ध्यान रहे कि देश की इन जगहों की फोटो कतई ना लें, जैसे की प्रमुख राष्ट्रीय भवनों, स्मारकों और ऑफिसों के बाहर की फोटो वीडियो लेना वर्जित है। राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास, सीबीआई समेत सुरक्षा एजेंसियों, एयरपोर्ट के आंतरिक क्षेत्रों, भारतीय सेना के अन्तर्गत आने वाले किसी भी क्षेत्र, कुंभ मेले में सेल्फी लेना इन सभी जगहों पर किसी भी प्रकार की सेल्फी और फोटोग्राफी करना बैन है। पकड़े जाने पर सीधी जेल और जुर्माना हो सकता है।