Sukanya Samriddhi Yojana: केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिये और बेटियों के अभिभावकों के लिये बहुत ही काम की योजना है। सरकार ने इस योजना को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के उददेश्य से शुरू किया है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के लिये उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक यह बहुत ही मददगार योजना है। इस योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो जाता है।
इस योजना का सबसे अच्छा लाभ यह है कि कम पैसा जमा करने पर यह अच्छा खासा रिटर्न देती है। लंबी अवधि तक इस पैसे को जमा करने पर आखिर में यह योजना लड़की की पढ़ाई से लेकर शादी तक पूर्ण रूप से काफी फायदे वाली योजना है। हम आपको इस लेख के माध्यम से बता रहे हैं कि सुकन्या समृ़िद्ध योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है।
Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के लिये केन्द्र सरकार की सबसे अच्छी योजना
भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना जो चालू की गई है वह सरकार का एक बहुत ही साहसी और गरीब परिवार की कन्याओं के लिये यह एक अच्छी योजना है। खास तौर पर केन्द्र सरकार यह योजना बेटियों के लिये लायी है। अक्सर देखा जाता है कि निर्धन परिवार में जब कोई बेटी जन्म लेती है तो उसके लालन-पालन से लेकर पढ़ाई लिखाई तक काफी परेशानी आती है। उनके अभिभावक लड़कियों के लिये इतना कुछ नहीं कर पाते हैं, इन्हीं सभी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुये यह योजना सरकार द्वारा संचालित की गई है।
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य मकसद
यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई अनेकों महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उददेश्य यही है कि गरीब परिवारों की लड़कियों के लिये जन्म से लेकर शादी तक अच्छी शिक्षा मिल सके और अंत में जो पैसा बचा रहे उसमें बच्ची की शादी भी अच्छे से हो सके। यानि उनके अभिभावकों को पैसे को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। यह बता दे कि सरकार ने 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं के अभिभावक इस योजना के लिये निवेश प्रारंभ कर सकते हैं।
यह है सुकन्या समृद्धि योजना की पात्रता
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिये सरकार ने कुछ पात्रता रखी है जो निम्न प्रकार हैंः
- कोई भी गरीब परिवार के अभिभावक की दो बेटियों के लिये इस योजना का लाभ खाता खुलवाकर उठा सकते हैं।
- ऐसे में अगर किसी के यहां पहली बालिका है और जुड़वा बच्चे होने पर कन्या का जन्म हुआ है तब भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
- इस योजना का लाभ सिर्फ बेटी के अभिभावक माता-पिता ही खाता खुलवाकर ले सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना से मिलने वाले लाभ जानिए
सरकार द्वारा जारी की गई सुकन्या समृद्धि योजना से अनेकों प्रकार के लाभ मिलते हैं, जो निम्न प्रकार से हैंः
- यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई है, जिसमें कम से कम निवेश करने पर अच्छा खासा रिटर्न मिलता है।
- इस योजना में तनिक भी जोखिम भरी नही है, क्योकि इस योजना के लिये सरकार का सपोर्ट है।
- काफी लम्बे समय तक पैसा जमा करने वाली इस योजना में माता-पिता अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं।
- ऐसे माता-पिता जो किसी बच्ची को गोद लेते हैं वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- अभिभावक अपनी आर्थिक स्थिति के मुताबिक इस योजना में पैसा जमा कर सकते हैं।
- इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कर मुक्त राशि मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता कैसे खुलवाए?
अगर आप भी सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाना चाहते हैं तो कुछ नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करेंः
- खाता खुलवाने के लिये आपको सर्वप्रथम अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर इसका फॉर्म लेना होगा।
- फॉर्म को आपको अच्छी तरह से सही-सही जानकारी के तहत भरना होगा।
- इसके बाद आपको कुछ दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाने होंगे जैसे माता-पिता की आय का प्रमाण पत्र, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि।
- सब कुछ सही तरह से करने के बाद फॉर्म को बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना है।
- इस प्रकार से आपका सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुल जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिये क्या है आयु सीमा?
सुकन्या समृद्धि योजना केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत बेटियों के भविष्य को संभारने के लिये सरकार ने इस योजना को संचालित किया है। इस योजना के लिये सरकार ने आयु सीमा को निर्धारित किया है। यानि इस योजना के लिये 10 साल से कम उम्र वाली बेटी का खाता खुलवाया जा सकता है। खाता खुलने से लेकर 15 वर्ष तक आपको निवेश करना होगा। 21 वर्ष में इस योजना का पूरा पैसा मिलता है।