SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) क्लर्क भर्ती के लिये उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गये थे। लम्बे समय अंतराल से परीक्षा का इंतजार करते चले आ रहे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिये बड़ी ही खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है, क्योंकि एसबीआई क्लर्क परीक्षा के एडमिट कार्ड आज यानि 10 फरवरी 2025 को जारी होंगे। बता दे कि एसबीआई ने क्लर्क के लिये 14,191 पदों की भर्ती निकाली थी। जिसके लिए बीते 17 दिसम्बर 2024 से लेकर 7 जनवरी 2025 तक आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिये गये थे।
जबकि इन पदों की भर्ती के लिये परीक्षा फरवरी में होनी है। इसलिए क्लर्क भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिये आज एडमिट कार्ड जारी कर दिऐ जाएंगे। ऐसे मंे जिन उम्मीदवारों ने इन पोस्ट के लिये आवेदन किए हैं वह एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: इन तारीखों में होंगी परीक्षा
भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क लेविल के पदों पर भर्ती निकाली थी, जिनकी परीक्षा की तिथि भी नोटिफिकेशन में दी गई थी, इस अनुसार एसबीआई क्लर्क के पदों पर आगामी 22,27,28 और 1 मार्च 2025 को परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड भी आज यानि 10 फरवरी 2025 को जारी हो रहे हैं। परीक्षा एवं अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिये उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 17,900 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले उम्मीदवारों को एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करना होगा।
- फिर होमपेज पर “Clerk Admit Card” वाली लिंक पर क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि को दर्ज करें।
- फिर पूरे विवरण को सबमिट करें तुरंत ही आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा, जिसे सुरक्षित कर दें।
- बाद में सुरक्षित किए गये डाउनलोड एडमिट कार्ड का प्रिन्ट आउट निकल लें।
- एसबीआई क्लर्क भर्ती की परीक्षा सिर्फ 1 घंटे की होगी।
भारतीय स्टेट बैंक की क्लर्क लेविल की परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 100 ऑब्जेक्टिव सवाल पूंछे जाएंगे। सभी 100 प्रश्नांे के लिये आपको 1 घंटे के अंदर ही उत्तर देने होंगे। जबकि प्रत्येक गलत प्रश्न पर 1/4 अंकों की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद उम्मीदवारों की चयन की प्रक्रिया आगे की जाएगी।