SBI Clerk Exam Date 2025: खुशखबरी! एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, उम्मीदवार इस दिन डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

SBI Clerk Exam Date 2025: एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा देने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिये बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आयी है, क्योकि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आधिकारिक वेबसाइट पर क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान किया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि उम्मीदवार आने वाले समय में भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिये एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक बता दे कि इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा आगामी 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित होगी। एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट के पद के लिये 14,191 रिक्तियों के लिये भर्तियां निकाली थी, जिसके लिये भारतीय उम्मीदवारों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए थे। इन भर्तियों की परीक्षा का यह पहला चरण है।

SBI Clerk Exam Date 2025: इस तारीख से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड

एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आगामी परीक्षा की पूरी जानकारी एक नोटिफिकेशन के माध्यम से दी है। इस भर्ती परीक्षा के लिये जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे वह आगामी 10 फरवरी से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये अपना रोल नंबर, परीक्षा तिथि, समय और स्थान आदि का विवरण देना होगा। साथ ही परीक्षा सेंटर पर उम्मीदवारों को अपना हॉल टिकिट अवश्य ले जाना होगा। साथ ही परीक्षा की किसी भी समस्या से बचने के लिये एडमिट कार्ड के पीछे दिए हुये सभी निर्देशों को उम्मीदवार ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।

SBI Clerk Exam Date 2025: एसबीआई परीक्षा का यह होगा पैटर्न

एसबीआई क्लर्क लेविल की प्रारंभिक परीक्ष के लिये उम्मीदवारों से तीन विषयों के प्रश्न पूंछे जाएंगे। जिसमें अंग्रेजी भाषा से 30 प्रश्न होंगे, संख्यात्मक योग्यता से 35 प्रश्न एवं तर्क क्षमता से 35 प्रश्न के सवाल उम्मीदवारों से पूंछे जाएंगे। परीक्षा मे कुल मिलाकर 100 प्रश्न होंगे जो कुल मिलाकर 100 अंकों के होंगे यानि स्पष्ट है कि हर सही सवाल पर एक अंक मिलेगा। जबकि परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी। एसबीआई की मुख्य परीक्षा में आगे बढ़ने के लिये उन्हें यह परीक्षा पास करनी होगी।

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment