Sahara refund news live: सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है, लम्बे समय से सहारा निवेशकों का कंपनी में पैसा डूबा हुआ है। ऐसे निवेशकों का जो पैसा अभी कंपनी में अटका हुआ है वह पैसा जल्द ही सहारा उन निवेशकों को देने वाली है। सहारा कंपनी भारत देश की एक बहुत ही बड़ी निवेश करने वाली कंपनी है। सहारा का मार्केट भारत में बहुत ही शानदार ढंग से फैला हुआ है।
सहारा लोगों के विश्वास की कंपनी है, यह कंपनी जाने-माने बिजनेस मैन सुब्रत राय ने खड़ी की थी। देश में सहारा के बैंक से लेकर अनेक प्रकार के बिजनेस शामिल हैं। वर्षों पहले सहारा कंपनी में निवेशकों ने पैसा जमा किया था, लेकिन सहारा कंपनी में किसी कारणवश मंदी होने के चलते निवेशकों का पैसा अटक गया था, जिस बजह से सहारा से लोगों का थोड़ा सा विश्वास उठा था। आइए जानते हैं सहारा में जमा किया हुआ डूबा पैसा कैसे निकलेगा।
Sahara refund news live: कब तक मिल पाएगा सहारा रिफंड का डूबा पैसा
हाल ही के महीनों में देश के गृहमंत्री ने सहारा में अटके पैसे को लेकर एक व्यवस्था बनाई थी, और ऑनलाइन पोर्टल की भी शुरूआत की थी जिसके जरिए सहारा निवेशक अपना पैसा पूरा विवरण देते हुये प्राप्त कर सकते हैं। सहारा के डूबे पैसे को कैसे निकाला जाए इसके लिए भारत सरकार के गृहमंत्री ने इसके निकाले जाने की पूरी तरकीब बताई थी। उसी के जरिए लोगों को सहारा कंपनी में डूबा पैसा वापिस दिलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बता दे कि सुप्रीम कोर्ट केे आदेश पर सहारा रिफंड पोर्टल (CRCS) बनाया गया, इसी अनुसार सहारा इंडिया में जमा पैसा वापस मिलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
Sahara refund news live: सहारा रिफंड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
- सहारा में डूबे पैसे वापिसी के लिए सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल को 18 जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था।
- सहारा के इस पोर्टल के अनुसार ही जमाकर्ताओं का पैसा वापिस मिलेगा।
- जमाकर्ताओं का पैसा वापिस दिलाने के लिए सहारा और SEBI हर संभव प्रयासरत है।
- निवेशकों के आवेदन करने के 40 से 45 दिनों के भीतर पैसा वापस किया जाता है।
- सभी जरूरती दस्तावेजों की पूर्ण जांच के बाद ही पैसा वापस मिलता है।
- पूरी तरह से वेरिफिकेशन जांच होने के बाद ही जमाकर्ताओं का पैसा उनके खातों में ट्रांस्फर होता है।
सहारा रिफंड का स्टेटस आवेदक कैसे जानें
सहारा रिफंड का स्टेटस जानने के लिए आवेदक को सहारा रिफंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करे:
- सर्वप्रथम आपको सहारा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर सहारा के मेन्यू बार में डिपॉजिटर लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
- लॉगिन पेज पर पहुंचकर आधार के अंतिम चार अंक और अपना रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- फिर ‘Get OTP’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को वेरिफाई करना होगा।
- ओटीपी के वेरिफाई होने के बाद आपकी आईडी लॉगिन हो जाएगी।
- इसी के अगले पेज पर आपको पूरा स्टेटस नजर आ जाएगा।