RRB NTPC Exam Date 2025: खुशखबरी! रेलवे आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा इन माह में होने की संभावना, यहां जानें

RRB NTPC Exam Date 2025: बीते वर्ष 2024 में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी यानि ग्रेजुएशन लेविल की बंपर भर्ती निकाली थी। रेलवे की इस भर्ती के लिये देश के युवाओं ने बड़ी संख्या में आवेदन किए थे। आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यार्थियों के लिये बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, रेलवे भर्ती बोर्ड आगामी मई, जून में सीसीबीटी प्रथम परीक्षा करा सकती है।

जानकारी यहां तक आ रही है कि आरआरबी NTPC CBT 1 Exam Schedule आने वाले दिनों में जारी कर सकता है। रेलवे की इस बड़ी भर्ती के लिये आवेदन करने वाले देश के युवा परीक्षा देने के लिये बड़े ही उत्सुक हैं। हर युवा की सोच यही होती है कि उसे तय समय में पढ़ाई पूरी करने के बाद एक स्थाई रोजगार मिले। आइए खबर में जानते हैं विस्तारपूर्वक आगे।

RRB NTPC Exam Date 2025: रेलवे भर्ती के इन पदों पर 1.21 करोड़ अभ्यर्थियों ने किए आवेदन

जानकारी के मुताबिक बता दे कि रेलवे की इस ग्रुजुएट लेविल की परीक्षा के लिये देश के 1.21 करोड़ युवाओं ने बड़ी संख्या में आवेदन फॉर्म भरे हैं। जबकि कुल मिलाकर 11558 पदों पर ही भर्ती की जानी है लेकिन इसके बावजूद भी निरंतर तैयारी करने वाले युवाओं ने अपनी एक उम्मीद को लेकर इस परीक्षा में भाग लेने के लिये आवेदन किए हैं। रेलवे भर्ती के इन कम पदों पर अभ्यार्थियों के बीच बड़ा कॉम्पिटिशन है।

RRB NTPC Exam Date 2025: अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

आपको बता दे कि रेलवे एनटीपीसी की इस भर्ती का जैसे ही परीक्षा तारीख का नोटिफिकेशन जारी होगा, उसके 10 दिनों पूर्व परीक्षा केन्द्र, एंटीमेशन स्लिप जारी कर दी जाएगी। जबकि परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड रेलवे की ऑफिशियली वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को ऑफलाइन डाक या अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

यह होगा परीक्षा का पैटर्न

रेलवे की एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा के लिये सिर्फ 100 प्रश्न ही पूंछे जाएंगे। जिसमें जनरल अवेयरनेस विषय से 40, मैथमेटिक्स से 30, जनरल इंटेलिजेन्स एवं रीजनिंग विषयों से 30 प्रश्न अभ्यर्थियों से पूछे जाएंगे। जबकि उम्मीदवार को परीक्षा देने के लिये डेढ घंटा यानि 90 मिनट का समय दिया जाएगा। सीबीटी-1 परीक्षा को सफल करने के बाद अगले चरण यानि सीबीटी-2 में भाग ले सकेंगे।

इन्हें भी पढ़े –

Leave a Comment