realme NARZO 70x 5G: शानदार फीचर्स से भरपूर रियलमी का धांसू स्मार्टफोन, दमदार कैमरा और पॉवरफुल बैटरी बैकअप

realme NARZO 70x 5G: रियलमी वर्तमान समय में मार्केट में काफी धूम मचाते हुये चलने वाली कंपनी है। रियलमी के फोन ग्राहकों द्वारा ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं। रियलमी के स्मार्टफोन की खास बात यही है कि इस कंपनी के फोन में फीचर्स क्वालिटी काफी तगड़ी मिलती है। साथ ही यह फोन बहुत ही सस्ते भी मिल जाते हैं। आज के स्मार्टफोन यूजर्स की पसंद ही क्या है, उन्हें तो सिर्फ अच्छी क्वालिटी का कैमरा और बैटरी बैकअप बढ़िया मिल जाए यही फीचर्स ज्यादा से ज्यादा परखे जाते हैं।

हम रियलमी कंपनी के एक ऐसे ही शानदार फीचर्स क्वालिटी के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो बहुत ही शानदार किस्म का है। फोन में फोटोशूट क्वालिटी से भरपूर कैमरा मिल रहा है साथ ही फोन में अच्छी रैम और स्टोरेज भी बढ़िया रखा हुआ है। यह फोन बैटरी पॉवर के मामले में भी काफी दमदार है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

कैमरा सेटअप

रियलमी के इस खूबसूरत स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप के बारे में जितनी भी तारीख ज्यादा की जाए उतनी कम है, क्योकि स्मार्टफोन में बहुत ही शानदार फोटोशूट क्वालिटी का कैमरा कंपनी ने सेटअप किया है।

  • 50 MP, f/1.8, 26mm (wide), 1/2.76″, 0.64µm, PDAF
  • 2 MP, f/2.4, (depth)
  • 8 MP, f/2.0, 26mm (wide), 1/4″, 1.12µm

रैम और स्टोरेज

कंपनी ने इस शानदार से दिखने वाले स्मार्टफोन में रैम और स्टोरेज की क्षमता भी बहुत ही तगड़ी रखी है। फोन में रैम अलग-अलग वेरिएंट की रखी गई है जिसमें ज्यादा ऐप्स इन्स्टॉल रख करते हैं। इसी प्रकार इसकी गैलरी में डाटा भी ज्यादा रख सकते हैं।

  • 128GB 4GB RAM,
  • 128GB 6GB RAM,
  • 128GB 8GB RAM

डिस्प्ले और प्रोसेसर

रियलमी स्मार्टफोन में कंपनी ने एचडी क्वालिटी से भरपूर डिस्प्ले भी शामिल की है जिससे की फुल स्क्रीन में वीडियो देखने का मजा ही कुछ अलग आएगा। साथ ही इसमें प्रोसेसर भी कंपनी ने बहुत ही जानदार रखा है।

  • IPS LCD, 120Hz, 800 nits (typ), 950 nits (HBM)
  • 6.72 inches, 109.0 cm2 (~86.5% screen-to-body ratio)
  • 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~392 ppi density)

बैटरी बैकअप

आखिर में इस स्मार्टफोन की बैटरी पॉवर शक्ति में आपको नीचे पूरी तरह से बता रहे हैं, फोन में कंपनी ने काफी तगड़ा और पॉवरफुल बैटरी बैकअप रखा है जिससे की पूरे दिन तक यह फोन बिना चार्ज किए आसानी से चल सकता है। फोन को चार्ज करने के लिए इसमें सुपर फास्ट चार्जर भी है।

  • 5000 mAh
  • 45W wired, 50% in 30 min

महत्वपूर्ण लिंक – realme NARZO 70x 5G

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Home Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment