Ration Card Rules: राशन कार्ड धारकों के लिये एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसे ध्यानपूर्वक जानना बहुत ही आवश्यक है। केन्द्र सरकार बीते कोरोना काल से ही फ्री राशन सामग्री बांटकर गरीब लोगों के लिये सुविधा दे रही है। फ्री राशन योजना के तहत गरीब पात्र लोगों को सरकार हर महीने प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेहूं चावल देती है। जिससे की ऐसे लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही इस योजना से बड़ा फायदा मिलता है।
राशन कार्ड धारकों के लिये एक खबर निकलकर आ रही है, कार्ड धारकों को इस तारीख तक यह काम पूरा करवाना होगा अन्यथा की स्थिति में उनका राशन कार्ड रदद हो जाएगा और ऐसे लोगों को सरकार द्वारा मिलने वाली खाद्य सामग्री मिलना भी बंद हो जाएगा। आइए जानते हैं कार्ड धारकों को ऐसा कौन सा काम करवाना बाकी रह गया है। जिसे नहीं करवाने पर उनका कार्ड रदद हो सकता है।
Ration Card Rules: गरीबों के लिये वरदान साबित है फ्री राशन योजना
सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री राशन योजना गरीब पात्रों के लिये वरदान बनी हुई है। इस योजना के तहत गरीब पात्र परिवारों को सरकार द्वारा हर माह फ्री गेहूं, चावल मिलता है। जो भी परिवार दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पाता है ऐसे लोगों के लिये सरकार की यह योजना बहुत ही लाभदायक है। भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमतों पर फ्री राशन मुहैया करवाती है। पात्र लोगों के सरकार द्वारा राशन कार्ड जारी किए गये जिन्हें दिखाकर वह राशन की दुकान से फ्री में अनाज ले सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड को लेकर भी कई प्रकार के नियम बनाए गये हैं, इन नियमों के तहत आने वाले परिवारों के सरकार राशन कार्ड जारी करती है। इसके लिये भी कुछ पात्रता रखना जरूरी होता है। इसके बाद ही यह सुविधा मिल पाती है।
Ration Card Rules: 31 मार्च तक राशन कार्ड धारक करवा ले ई-केवाईसी का काम
सरकार ने राशन कार्ड की पात्रता की पारदर्शिता बनाए रखने के लिये ई-केवाईसी प्रत्येक कार्ड की वेरिफिकेशन कार्य करवाया जा रहा है। इसकी डेडलाइन भी सरकार ने तय कर दी है। इसके लिए 31 मार्च 2025 ई-केवाईसी करवाने की आखिरी तारीखी सरकार द्वारा रखी गई है। इस तारीख के अंदर कार्ड धारक अपना यह कार्य पूर्ण करवा लें, अन्यथा की स्थिति में यह कार्य नहीं करवाने पर आगामी समय में ऐसे लोगों को राशन मिलना बंद हो सकता है।