Ration Card Rules: केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री राशन योजना के तहत देश के करोड़ों गरीब लोगों को राशन अभी तक मिलता आ रहा है, लेकिन सरकार ने राशन को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। जोकि इस नियम के तहत आने वाले कुछ ही राशन कार्ड धारकों को अब लाभ मिल पाएगा, बाकी को नुकसान है। केन्द्र सरकार देश के नागरिकों के लिये अनेकों प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।
सरकार द्वारा चलाई जा रहीं इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोग उठा रहे हैं। भारत में अभी भी काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जो अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम नही हैं। केन्द्र सरकार की ओर से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के मुताबिक राशन कार्ड धारकों को कम दामों एवं फ्री में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। आज की खबर में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि अब सरकार 15 फरवरी 2025 के बाद सिर्फ इन लोगों को ही राशन सामग्री फ्री में देगी। आइए जानते हैं वह कौन से नये नियम लागू हुए हैं।
Ration Card Rules: सरकार की नई गाइडलाइन के तहत अब इन्हें नहीं मिलेगा राशन
सरकार अब पूर्ण रूप से सक्रिय हो गई है, सरकार की मंशा है कि फ्री राशन योजना जो चलाई जा रही है उसका लाभ सिर्फ पात्र लोगों को ही मिले, अपात्र लोगों को इस योजना से सीधे बाहर किया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक अब आने वाली 15 फरवरी के बाद अपात्र राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और जांच पड़ताल करते हुए ऐसे परिवारों को राशन की योजना से बाहर भी कर दिया है।
Ration Card Rules: ई-केवाईसी कराना जरूरी
राशन कार्ड धारकों को यह स्पष्ट रूप से अवगत करा दे कि जिन कार्ड धारकों ने अभी तक अपने कार्ड की ई-केवाईसी का कार्ड समय रहते नहीं कराया है उनके सामने दिक्कत खड़ी हो सकती है, अभी 15 फरवरी से पहले का समय है, ऐसे कार्ड धारक तुरंत ही अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवा लें, अन्यथा की स्थिति में आने वाली राशन वितरण की तारीफ को ऐसे कार्ड धारकों को राशन नहीं मिलेगा। राशन कार्ड धारक अपने कार्ड की ई-केवाईसी अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर करवा सकते हैं। इसकी प्रोसेस काफी सरल है।