Ration Card Rules: राशन कार्ड से कट गया है आपका नाम तो ऐसे फटाफट जुड़वाएं, जानिए पूरी प्रोसेस

Ration Card Rules: राशन कार्ड गरीब तबके के लोगों के लिये सरकार द्वारा दी जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है। सरकार हर गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड बनाती है जिससे की उसे हर महीने फ्री खादय सामग्री मिल सके। आपको ज्ञात ही होगा कि सरकार कोरोना काल से ही फ्री राशन सामग्री बांट रही है। इसका सीधा फायदा पात्र लोगों को सरकार दे रही है।

हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं कि अगर आपके राशन कार्ड से आपका नाम कट गया है और उसे दौबारा आप जुड़वाना चाहते हैं तो क्या प्रक्रिया अपनानी होगी जिससे की आपके राशन कार्ड में फिर से आपका नाम जुड़ सके। तो इसके बारे में हम आपको पूरी तरह से विस्तारपूर्वक जानकारी दे रहे हैं कि अगर आप बताई गई प्रक्रिया को अपनाते हैं तो जल्द ही आपके राशन कार्ड में कटे यूनिट का नाम जुड़ जाएगा। आइए जानते हैं विस्तारपूर्वक।

Ration Card Rules: राशन कार्ड से नाम कटने के हैं कई कारण

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि राशन कार्ड से अगर आपका नाम कट जाता है तो इसके कई कारण हो सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नही है, क्योकि सरकार ने अब फ्री राशन सामग्री वितरण को लेकर नियम बड़े ही कड़े दिये हैं। पहले इतनी सख्ती नही थी जो आज के समय में सरकार ने राशन को लेकर कर दी है।

सरकार की स्पष्ट मंशा है कि फ्री राशन सामग्री का लाभ सिर्फ पात्र लोगों को ही मिले अपात्र लोगों को इसका फायदा ना हो, इसलिए वर्तमान समय में सरकार सभी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी (e-kyc) का वेरिफिकेशन करवा रही है, जिसके तहत कोई भी कमी होने के कारण राशन से यूनिट का नाम कट रहा है। ऐसे में चिंता करने की कोई बात नही है अगर आप राशन के लिये पात्र हैं तो नाम कट जो के बाद भी आपका नाम फिर से जुड़ जाएगा।

Ration Card Rules: राशन कार्ड से कट गया है नाम तो ऐसे जुड़वाएं

अगर किसी कारणवश किसी भी व्यक्ति के राशन से यूनिट का नाम कट गया है, तो इसमें संकोच करने की किसी भी प्रकार की जरूरत नही है, आप अगर राशन के लिये पात्र हैं तो आपका नाम स्वतः ही कुछ प्रक्रियाओं अनुसार जुड़ जाएगा। इसके लिये आपको सर्व प्रथम राशन के लिये कटे यूनिट को जुड़वाने के लिये ऑनलाइन करवाना होगा, इसके बाद वही ऑनलाइन की एक प्रति अपने नजदीकी जिला पूर्ति विभाग में जाकर सम्बंधित अधिकारी को स्वयं ही देना है और अपनी नाम कटने की जानकारी उन्हें देना है। अगर ऐसे में आप इस योजना के लिये पात्र हैं तो कुछ ही समय में आपना नाम राशन कार्ड में फिर से जुड़ जाएगा।

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment