Ration Card: राशन कार्ड सरकार की ओर से जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड जैसी सुविधा है उनके लिये सरकार द्वारा अनेक लाभकारी योजनाओं का फायदा मिलता है। सबसे बड़ा फायदा तो राशन कार्ड से मिलने वाला फ्री अनाज है, पात्र राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा हर महीने गेंहू, चावल एवं शक्कर मिलती है।
बताते चले कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल से ही फ्री राशन सामग्री की सुविधा प्रदान की जा रही है। फ्री राशन वितरण योजना को सरकार ने आगामी समय के लिए और भी बढ़ा दिया है। अब इस योजना के तहत आने वाले सभी पात्र लोगों को निरंतर रूप से राशन सामग्री की फ्री में सुविधा मिल रही है। आइए जानते हैं कि आखिर वह कौन से कारण हैं जिनकी बजह से आपका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है।
Ration Card: इन प्रमुख वजहों से आपका कार्ड हो सकता है निरस्त
- कार्ड पात्रता: अगर आप राशन कार्ड के लिये पात्र नहीं है और पहले से आपका कार्ड बना हुआ है तो सरकार इसका वेरिफिकेशन करके कार्ड निरस्त कर सकती है।
- आयकर दाता: ऐसे कार्ड धारक जिनका राशन कार्ड पहले से बना हुआ है और अगर वह आयकर दाता है तो उसका कार्ड सरकार स्वतः ही निरस्त कर देगी।
- ई-केवाईसी है जरूरी: राशन कार्ड धारक के लिये अब पूर्ण रूप से ई-केवाईसी कराना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए समय रहते अपने कार्ड की ई-केवाईसी का कार्ड जरूर करा लें।
- धनाढ्य: ऐसे कार्ड धारक जो वास्तविक रूप से धनाढ्य हैं और उनका कार्ड बना हुआ है तो वह भी पात्रता की रूचि में नहीं आते हैं।
Ration Card: राशन कार्ड धारकों को मिलती है इतनी सामग्री
जिन लोगों के पास सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड जैसी महत्वपूर्ण सामग्री हैं उनके लिये सरकार हर महीने फ्री राशन सामग्री की सौगात देती है। बता दे कि बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम अनाज सरकार देती है। इसी प्रकार अगर आपका कार्ड अन्त्योदय का है तो आपको हर महीने 35 किलोग्राम खाद्य सामग्री सरकार देती है।