PM Kisan 19th Installment: देश की केन्द्र सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसमें प्रमुख योजना किसान सम्मान निधि है। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का उददेश्य है कि देश का सीमांत किसान किसी भी आर्थिकता के कारण परेशान ना हो इसी को ध्यान में रखते हुये सरकार किसानों को हर वर्ष 6,000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि सीधे उनके खातों में भेजती हैं।
सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की जो 19वीं किस्त है वह जल्द ही किसानों के खातों में सरकार भेजने वाली है। किसानों को इस आने वाली किस्त का काफी महीनों से इंतजार बना हुआ है जो कुछ दिनों में पूरा होने वाला है। आइए जानते हैं खबर में आगे।
PM Kisan 19th Installment: अब तक किसानों को मिल चुकी इतनी किस्तें
देश के सीमांत किसानों पर सरकार भरपूर तरह से मेहरबान है। सरकार की मंशा है कि देश का छोटा किसान किसी भी आर्थिक तंगी के कारण परेशान ना हो, इसलिए सरकार पीएम किसान निधि जैसी बड़ी योजना लेकर आयी। जानकारी के माध्यम से यह भी बता दे कि इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी की सरकार द्वारा की गई है, जो अभी तक बखूबी तौर पर यह योजना निःस्वार्थ भाव के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही है। खबर की सम्पूर्ण जानकारी के मुताबिक बता दे तो किसानों को अभी तक कुल मिलाकर 18 किस्तें मिल चुकी हैं, अब किसानों को 19वीं किस्त आने का बेसब्री से इंतजार है।
PM Kisan 19th Installment: किस्त आने से पहले किसान निपटा लें यह जरूरी काम
केन्द्र सरकार की पीएम किसान निधि की आने वाली किस्त का जो किसान लाभ लेना चाहते हैं वह यह कुछ दस्तावेजी कार्य अवश्य निपटा लेंः
- ऐसे किसान पीएम सम्मान निधि की किस्त आने से पहले यह जरूर जांच लें कि उनके खाते की ई-केवाईसी (E-Kyc) हुई है कि नहीं, समय रहते इसकी जांच करते हुये ई-केवाईसी का कार्य अवश्य निपटा लें अन्यथा की स्थिति में किस्त अटक सकती है।
- सीमांत किसान जिनको अभी तक किस्त का फायदा मिलता आया है वह अपनी भूमि का सत्यापन समय रहते करवा ले, यह कार्य नहीं करवाने पर किस्त किसी कारणवश अटक सकती है।
- किसानों को यह भी बता दे कि किस्त के लिये जो भी खाता दिया गया है वह बैंक खाता आपका आधार से लिंक होना आवश्यक है, किस्त आने से पहले यह भी महत्वपूर्ण कार्य किसान अवश्य निपटा लें।
खातें में किस्त आयी है या नहीं यह कैसे पता करें?
सरकार जैसी ही 19वीं किस्त किसानों के खातों में भेजती है और वह किस्त कई किसानों के खातों में आयी है और कुछ के खातों में नहीं आयी है तो ऐसे में वह किसान अपना स्टेटस जानने के लिये पीएम किसान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर से पता कर सकते हैं।
किसान खाते की ई-केवाईसी सावधानीपूर्वक कराएं
ऐसे किसानों जिनकी अभी तक खातों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण नही हुई है वह समय रहते यह कार्य अवश्य करवा लें। अपने खाते की ई-केवाईसी करवाते समय ऐसे किसान बड़ी ही सावधानीपूर्वक अपना यह कार्य ध्यान से करवाएं। कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि जिस सीएससी दुकान से खाते की ई-केवाईसी करवाई जा रही है वह सही ढंग से नहीं की गई जिस कारण से भी किस्त जारी होने पर अटक जाती है। इसलिए इस बार का विशेष रूप से ध्यान रखें।
पीएम किसान निधि योजना से किसानों को मिल रही मदद
केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिये यह बहुत ही प्रिय बन गई है। यह योजना किसानों के लिये बहुत ही खास बनी हुई है क्योंकि उन्हें हर वर्ष 6000 रूपये की धनराशि सरकार द्वारा मिलती है। यानि 2000 रूपये हर चार माह में किसानों के खातों में किस्त का पैसा भेजा जाता है। जिससे उन्हें खेती-किसानों करने में सरकार द्वारा दी जा रही इस किस्त से काफी मदद मिलती है।
समय-समय पर इस योजना से रहीं अपडेट
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार द्वारा संचालित की जा रही एक अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का लाभ जो भी किसान ले रहे हैं वह समय-समय पर इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर लेते रहे हैं। ताकि उन्हें इस योजना के बारे में हर पल जानकारी हासिल होती रहे। स्पष्ट रूप से इस किस्त के आने की जानकारी के बारे में किसानों को बता दे तो 19वीं किस्त का पैसा आगामी फरवरी माह 2025 में आ सकता है। जिसके लिये भी कुछ ज्यादा समय नहीं बचा है।