PM Awas Yojana Gramin List: बड़ी खुशखबरी! प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट हुई जारी, यहां से फटाफट ऐसे करें अपना नाम चेक

PM Awas Yojana Gramin List: केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश में अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ हर गरीब व्यक्ति को सरकार द्वारा दिलाया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि गरीब व्यक्ति किसी भी प्रकार से योजनाओं से वंचित ना रहे और उसे हर योजना का लाभ मिले। मोदी सरकार की अनेक योजनाओं में से एक जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है जिसका नाम पीएम आवास योजना (PMAY) है।

सरकार की इस योजना के तहत हर गरीब व्यक्ति जो कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं और वह किसी भी प्रकार से पक्का घर बनाने में सक्षम नही है ऐसे गरीब पात्र लोगों के सरकार पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर बनवा रही है। इसके लिए सरकार ऐसे लोगों के आवेदन मांगती है और फिर योजना से उन्हें लाभ पहुंचाती है। हाल ही में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि सरकार ने पीएम आवास ग्रामीण योजना की लिस्ट जारी कर दी है। लाभार्थी अपना नाम इस लिस्ट में कैसे देखे आइए जानते हैं।

पीएम आवास ग्रामीण योजना की सूची में कैसे अपना नाम करें चेक

ऐसे पात्र लाभार्थियों के लिए यह बहुत ही अच्छी और बढ़िया खबर निकलकर सामने आयी है, जो लम्बे समय से पीएम आवास योजना की लाभार्थी वाली सूची का इंतजार कर रहे थे, उन सभी पात्र लोगों का अब इंतजार खत्म हो गया है और सरकार ने पीएम आवास योजना की सूची जारी कर दी है, जिसमें पात्र लोगों के नाम है, ऐसे में सवाल यह उठता है कि लाभार्थी अपना नाम कैसे सूची में चेक कर सकते हैं, तो हम आपको बता दे कि यह सम्पूर्ण सूची पीएम आवास ग्रामीण की ऑफिशियली वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जिसे पात्र व्यक्ति आसानी से डाउनलोड करके अपना नाम चेक कर सकता है।

आवास योजना हेतु यह पात्रता एवं दस्तावेज हैं जरूरी

ऐसे वंचित लोग जिन्होंने अभी तक पीएम आवास योजना के लिए आवेदन नहीं किये हैं उनके लिए यह पात्रता और दस्तावेज होना जरूरी हैः

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

सूची में शामिल पात्रों को मिलेगा योजना का लाभ

यह भी बता दे कि पीएम आवास योजना की ग्रामीण सूची जो अभी हाल ही में जारी की गई है उस सूची में जितने भी लाभार्थियों का लाभ आया है, उन सभी के सरकार द्वारा पक्के घर बनाये जायेंगे. सरकार ने उन सभी लाभार्थियों के लिए हरी झण्डी दे दी है।

कैसे चेक करें ग्रामीण आवास सूची में अपना नाम?

ऐसे लोग जिन्हें अभी पता नही है कि उनका नाम पीएम आवास योजना की सूची में आया है कि नहीं वह कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करेंः

  1. सर्वप्रथम पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. फिर वेबसाइट के होम पेज पर ’’आवास सॉफ्ट’’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद ड्रॉपडाउन मेनू से ’’रिपोर्ट’’ पर जाना होगा और ’’सोशल ऑडिट रिपोर्ट’’ सेक्शन को चुनें।
  4. ’’फिर बेनिफिशियल डिटेल फॉर वेरीफिकेशन’’ पर क्लिक करना होगा और एक एमआईएस रिपोर्ट का पेज ओपन होगा।
  5. इसके बाद अपने राज्य, जनपद, तहसील और ग्राम पंचायत का चयन करें।
  6. फिर कैप्चा कोड दर्ज करें, और ग्रामीण सूची खुलकर ओपन हो जाएगी।
  7. पूरी सूची में अपना नाम आसानी से चेक करें।

इस पूरी प्रक्रिया के मुताबिक आप अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर आप पात्र हैं तो आपना नाम अवश्य ही आया होगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए यह है आवेदन की पूरी प्रोसेस

  1. सर्वप्रथम आपको पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  2. फिर फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल लें।
  3. फॉर्म में अपनी पूरी सही जानकारी जैसे नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर आदि भरना होगा।
  4. साथ ही फॉर्म में एक पासपोर्ट साइज अपनी फोटो चिपकाएं।
  5. इसके बाद भरे हुए फॉर्म को अपने नजदीकी आवास सहायक के पास जमा करें।
  6. फॉर्म प्राप्त होने के बाद आवास सहायक आपके घर का सर्वे करेंगे और अगर आप पात्र हैं योजना के लिए तो आपको इसका लाभ मिल जाएगा।

Leave a Comment