PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, आवास का लाभ लेने के लिये ऐसे करें आवेदन

PM Awas Yojana Gramin: नये साल में आप भी प्रधानमंत्री की आवास योजना (PMAY-G) के तहत एक अच्छा और सुंदर घर बनवाने की सोच रहे हैं तो फिर देर किस बात की, ग्रामीणों के लिये यह एक अच्छी खबर निकलकर सामने आयी है। केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के पक्के घर बनवा रही है। बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।

इस योजना का प्रमुख उददेश्य यह है कि ग्रामीण अंचलों में निवास कर रहे ऐसे गरीब व्यक्ति जो अभी भी कच्चे मकान में गुजर बसर कर रहे हैं, ऐसे पात्र लोगों को सरकार पक्की छत दे रही है। वर्ष 2025 पीएम आवास योजना का यह लक्ष्य है कि जरूरतमंदों को एक सम्मानजनक पक्का घर मिले। आइए जानते हैं इस योजना का कैसे लाभ लिया जा सकता है।

PM Awas Yojana Gramin: योजना से मिलने वाले प्रमुख लाभ

केन्द्र सरकार की पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में बता रहे हैं। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लाभार्थियों को पक्का घर सरकार की तरफ से बनवाया जाता है। योजना के तहत लाभार्थी जो मैदानी क्षेत्रों में निवास करते हैं उनके लिये आवास के लिए 1.20 लाख रूपये की धनराशि दी जाती है तथा पहाड़ी दुर्गम क्षेत्रों में आवास बनाने के लिये 1.30 लाख रूपये दिए जाते हैं। साथ ही पीएम आवास योजना वाले लाभार्थी को शौचालय, बिजली के साथ गैस कनेक्शन भी दिया जाता है। साथ ही इस योजना के मुताबिक महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुये मकान का स्वामित्व महिला के नाम दिया जाता है।

PM Awas Yojana Gramin: योजना का लाभ कौन ले सकता है?

पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिये यह पात्रता हैं जरूरीः

  • केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ गरीब बेघर परिवार वाले ले सकते हैं।
  • ऐसे व्यक्ति जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिनका बीपीएल कार्ड है।
  • साथ ही इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति/जन-जाति के अलावा अल्पसंख्यक समुदाय, दिव्यांग, विधवा, वृद्ध और भूमिहीन मजदूर इसका लाभ ले सकते हैं।
  • ऐसे लोग जो आयकर दाता हैं और पक्का मकान है दो पहिया वाहन वाले इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

आवेदनकर्ता के लिये यह दस्तावेज हैं जरूरी

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिये आवेदनकर्ता के पास यह दस्तावेज होना जरूरी हैः

  1. राशन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. बैंक खाता
  6. मोबाइल नंबर
  7. दो पासपोर्ट साईज फोटो
  8. भूमि का रिकॉर्ड

आवास योजना के लिये कैसे करें आवेदन?

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिये आवेदनकर्ता ऑफलाइन माध्यम से भी फॉर्म जमा कर सकते हैं, इसके लिये उन्हें आवेदन पंचायत सचिव, प्रधान व आवास सहायक के माध्यम से किया जाएगा। पूरा आवेदन पत्र पंचायत सचिव के पास जमा करना होगा।
  • दूसरे माध्यम से आवेदनकर्ता ऑनलाइन भी अपना आवास का आवेदन कर सकता है उसके लिये उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर “Awassoft” पर क्लिक करना होगा, फिर “Social Audit Reports” में “Beneficiary Details for Verification” का चयन करना होगा। इसके बाद अपने राज्य, जनपद, विकास खण्ड और पंचायत को चुनना होगा। फिर कैप्चा कोड को भरकर सबमिट कर देना है। आपका फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जमा हो जाएगा।

योजना की सबसे बड़ी महत्वपूर्णता

  • केन्द्र सरकार की इस योजना का पूर्ण मकसद यह है कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीब लोगों के पास पक्के मकान होंगे।
  • गरीबों के घर पक्के बनने से ऐसे लोगों को एक सम्मानजनक जीवनयापन कर सकेंगे।
  • इस योजना के जरिए महिलाओं को भी एक अधिकार मिलेगा।
  • गरीबों के पक्के मकान बनने से गंदगी भी दूर होगी।

सरकार ने योजना में रखी बारीकी पारदर्शिता

PMAY-G पीएम आवास योजना ग्रामीण एक ऐसी केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीणों के लिये महत्वपूर्ण योजना है जिसमें सरकार ने पूर्ण रूप से बारीकी से पारदर्शिता रखी है। इस योजना का लाभ सरकार ऐसे लोगों को ही दे रही है जो वास्तविकता के आधार पर गरीब हैं और जिनके पास अभी तक पक्के मकान नही है। ऐसे लोगों की सूची तैयार कर सरकार उन्हें पक्की छत निर्माण करवाकर एक पक्का घर बनवा रही है। जिससे की वह एक तरह से सम्मानपूर्वक जीवन गुजर-वसर कर सकें। अपात्र लोगों को इस योजना से कोसों दूर रखा गया है। यह योजना सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना के आधार पर लाभान्वित कर रही है।

इन्हें भी पढ़े –

Leave a Comment