PM Awas Yojana: सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चलाकर हर पात्र गरीब लोग जो वर्षों से झोपड़ पटटी में निवास कर रहे हैं, उनके पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान बनवाने का कार्य किया जा रहा है। पीएम आवास योजना के लिए भी आवेदन कर्ताओं को बड़ी मशक्कत करने पड़ती है तब कहीं जाकर इस योजना का लाभ मिल पाता है। अगर ऐसे में आपको भी घर बनवाना है तो हम आपको इस खबर में डिटेल्स से जानकारी दे रहे हैं कि किस तरह से इस योजना का लाभ आसानी पूर्वक लिया जा सकता है।
हर व्यक्ति का एक सपना जीवन में होता है कि खुद का आशियाना हो यह सबका सपना होता है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपने इस सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और एक-एक रूपया जोड़कर घर बनवाते हैं और खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ जीवन गुजर-बसर करते हैं। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है जो गरीब लोग घर नहीं बनवा सकते हैं उनके लिये केन्द्र सरकार पीएम आवास योजना चला रही है, जिसके तहत पक्का घर बनवाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं खबर में नीचे कि इस योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है।
PM Awas Yojana: भारत सरकार 2015 में लायी थी पीएम आवास योजना
अब गरीब व्यक्तियों के लिये घर बनवाना बहुत ही आसान हो गया है, उन्हें अब दिन-रात मेहनत करके पैसा इकठ्ठा करने की आवश्यकता नही है, क्योकि यह बहुुत ही कठिन कार्य भारत सरकार ने आसान कर दिया है। आपको याद ही होगा कि केन्द्र की मोदी सरकार बीते वर्षों 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना लेकर आयी थी, जब वर्तमान में निरंतर जारी है, इस योजना के तहत हर गरीब व्यक्तियों के पक्के घरों का निर्माण सरकार द्वारा करवाया जा रहा है। इसके लिये सिर्फ आवेदन कर्ताओं के लिये कुछ दस्तावेज एकत्रित करने होते हैं और आसानी से इस योजना का लाभ मिल जाता है।
PM Awas Yojana: ऑनलाइन आवेदन करके उठा सकते हैं योजना का लाभ
गरीब पात्र लोग जो अभी भी कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं, अगर ऐसे में उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ चाहिए है तो उन्हें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है बल्कि ऑनलाइन प्रक्रिया मुताबिक उनके फॉर्म सबमिट हो जाएंगे और इस अनुसार उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ मिल जाएगा। इसके लिए ऐसे पात्र लोगों को सर्व प्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जो भी जरूरी जानकारी मांगी जाती है वह पूरी भरनी होगी। इसके उपरांत जब पीएम आवास योजना की लिस्ट जारी होगी उस अनुसार योजना का लाभ आसानी से मिल जाएगा।
ऑफलाइन भी आवेदन जमा कर सकते हैं
पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति ऑफलाइन भी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें एक फॉर्म लेकर उसमें सम्पूर्ण अपनी जानकारी भरनी होगी और फिर अपने नजदीकी नगर निगम या पंचायत ऑफिस में जमा करने होंगे। शहरी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति इसके आवेदन नगर निगम, नगर पंचायत में जमा कर सकते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले आवेदन कर्ता नगर पंचायत में अपना भरा हुआ फॉर्म जमा कर सकते हैं।