Ola Electric Gen 3 scooter: इलेक्ट्रिक सबसे दमदार शक्तिशाली फीचर्स वाले स्कूटर अगर बनाती है तो वह सिर्फ ओला कंपनी। ओला कंपनी के स्कूटर की बिक्री देश में ज्यादा रहती है, जब कभी भी ओला अपना कोई भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती है स्कूटर बाजार में रौनक आ जाती है। ओला 31 जनवरी 2025 को जेन 3 प्लेटफॉर्म स्कूटर लॉन्च कर रही है। ओला कंपनी के इस स्कूटर में अधिक शक्तिशाली बैटरी बैकअप होगा। जो लम्बे समय की दूरी भी अब तय करने में सक्षम होगा।
ओला ब्राण्ड का यह मॉडल जेन 2 से बड़ा अपग्रेड है। यह नया स्कूटर शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही अधिक फीचर्स के साथ आ रहा है। साथ ही ओला के इस स्कूटर की डिजाइन भी कुछ खास तरह की दिखने वाली है जो बहुत ही आकर्षक है। जबकि जानकारी यह भी मिल रही है कि ओला का यह जेन 3 स्कूटर मार्च 2025 तक भारतीय बाजार में दस्तक देगा। आइए जानते हैं कि ओला के इस नये स्कूटर में क्या-क्या फीचर्स होंगे।
Ola Electric Gen 3 scooter: ओला के नये जेन 3 स्कूटर में होंगे ये फीचर्स
ओला कंपनी के नये जेन 3 स्कूटर में फीचर्स भी बहुत ही दमदार मिलेंगे। इस स्कूटर में खास यह होगा कि इसका बैटरी बैकअप काफी शक्तिशाली और हाईटेक होगा, स्कूटर में अच्छी क्वालिटी की मोटर और एक स्मार्ट कंट्रोलर यूनिट होगी। इस स्कूटर में स्वदेशी रूप से विकसित बैटरी है, यह स्कूटर रेंज और परफॉर्मेंस में काफी दमदार साबित होगी। ओला के इस स्कूटर में पावरटेन में एक पूरी तरह से नई मोटर देखने को मिलेगी। जबकि इसके बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को एक ही चिप में इंटीग्रेड किया गया है।

Ola Electric Gen 3 scooter: दमदार होगा ओला का ये थर्ड जेनरेशन मॉडल
ओला के लॉन्च होने वाले इस स्कूटर में बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ-साथ एडवांस तौर के फीचर्स शामिल होंगे। जो मौजूदा मॉडल के मुताबिक यह बहुत ही शानदार और दमदार होगा। ओला के बारे में यह भी कंपनी की ओर से माना जा रहा है कि इसमें बैटरी और इलेक्ट्रानिक्स को एक यूनिट में इंटीग्रेड करने के लिये बैटरी स्ट्रक्चर में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा।