Nokia P Max Smartphone: नोकिया एक ऐसा नाम जो आज भी लोगों के दिलों और दिमाग में छाया हुआ है। नोकिया एक दिग्गज फोन बनाने वाली कंपनी है। नोकिया ने हमेशा ही अच्छी क्वालिटी से भरपूर स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं जिन्हें ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किये गये हैं। नोकिया की सबसे बढ़िया खासियत यही रहती है यह कंपनी बहुत ही शानदार किस्म के फोन बनाती है। ऐसा ही नोकिया का जबरदस्त फोन आने वाले समय में मोबाइल की दुनिया में भौकाल मचाने आ रहा है।
नोकिया के इस शानदार फोन में बहुत ही बढ़िया फीचर्स होंगे। फोन में फोटोशूट क्वालिटी से भरपूर कैमरा सेटअप रखा गया है साथ ही दमदार बैटरी बैकअप भी है। नोकिया के इस फोन में रैम के साथ ही स्टोरज भी काफी तगड़ा मिल रहा है। आइए जानते हैं इसकी विशेष खासियतें।
Nokia P Max Smartphone: नोकिया में होंगे ये फीचर्स
नोकिया के इस शानदार किस्म के फोन में फीचर्स क्वालिटी की काफी भरमार मिल रही है। फोन में 6.8 इंच का दमदार एमोलेड स्क्रीन है। इसमें 1440X3200 रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट शामिल किया गया है। इस हैंडसेट में क्वॉलकॉम स्नैपडेªगन 8 जेन 1 चिपसेट रखा गया है। साथ ही नोकिया के इस स्मार्टफोन की एक और विशेष खासियत यह भी है फोन एंड्रायॅड 14 के वर्जन पर कार्य करेगा।
Nokia P Max Smartphone: नोकिया में होगा दमदार कैमरा और बढ़िया रैम
नोकिया कंपनी के इस अजब से स्मार्टफोन में एक और विशेष खासियत मिलने वाली है। फोन में फोटोशूट क्वालिटी वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर एवं 64 मेगापिक्सल का लेंस युक्त शानदार कैमरा इसमें मिल रहा है। फोन की सबसे अच्छी खासियत यह भी है कि इसमें 7200एमएएच की पॉवरफुल बैटरी मिल रही है। जो फोन को काफी लम्बे समय तक बैकअप देगी। स्मार्टफोन में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज इसमें दिया गया है। जैसे ही इस स्मार्टफोन की सम्पूर्ण जानकारी हासिल होगी आगे आपको बताएंगे।