Mahakumbh 2025: महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवरी 2025 से बड़े ही आध्यात्मिक हर्षोल्लास के साथ हो गई है। महाकुंभ में स्नान करने के लिये देश के कोने-कोने से संत महात्माओं से लेकर साध्वी भी आ रही हैं। देश में महाकुंभ सिर्फ चार ही स्थानों पर लगाया जाता है पहला प्रयागराज, दूसरा हरिद्वार, तीसरा उज्जैन एवं चौथा नासिक इन पवित्र जगहों पर महाकुंभ लगता है। जो हर 12 वर्ष में इन स्थानों पर लगता है।
हालांकि अर्धकुंभ भी लगता है जो हर 6 वर्ष में लगता है। इस बार का यानि 2025 का कुंभ कुछ अलग ही तस्वीरें ब्यां कर रहा है। प्रयागराज में चल रहे इस कुंभ में देश के अन्य स्थानों से आने वाले एक से बढ़कर एक नागा साधु और साध्वियां पहुंच रही हैं जिनका अंदाज अलग ही झलक रहा है। हम आपको प्रयागराज में लगे कुम्भ में आने वाली एक ऐसी ही सुंदर साध्वी के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो देखने में तो साध्वी लग रही हैं लेकिन इनकी हकीकत कुछ और ही है। आइए जानते हैं।
Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया
खबर के मुताबिक आपको बता दे कि इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी सुंदर साध्वी खूब वायरल हो रही हैं जिनकी हकीकत कुछ और ही है। इनका नाम हालांकि हर्षा रिछारिया है जो अपनी सुंदरता के लिये सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रही हैं। यह साध्वी महाकुंभ में स्नान करने आयी हैं। यह साध्वी महाकुंभ में रथ पर सवार होकर पहुुची उनके माथे पर तिलक लगा हुआ है और फूलों की मालाएं पहनी र्हुइं हैं। इन्हें कुंभी की सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है। हालांकि इनकी इंस्टाग्राम आईडी बनी हुई है जिस पर इनकी फोटो कुछ अलग ही हकीकत ब्यां कर रही है।
Mahakumbh 2025: आइए जानते हैं कौन हैं हर्षा रिछारिया
कुंभ में आने वाली सबसे सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया के बारे में अगर बात करें तो यह निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाश चन्द्र गिरी महाराज की शिष्य हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि वह बीते दो वर्ष से साध्वी बनी हैं और वह खुद को हिन्दू सनातन की शेरनी भी बलाती हैं। इनके बारे में और भी कुछ जाना गया तो ज्ञात हुआ कि इनके इंस्टाग्राम पर 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। कुछ फोटो इनकी इंस्टाग्राम पर डली हुईं हैं जिनमें वह वेस्टर्न डेªस पहने हुए नजर आ रही हैं। हालांकि यह फोटोज उनकी पुरानी बताई जा रही हैं।