Lalitpur News Today: दो सप्ताह से लापता नाबालिग बेटी को अभी तक नहीं खोज पायी पुलिस, झा समाज ने डीएम को ज्ञापन सौंप लगाई बरामदगी की गुहार

Lalitpur News Today: एक ओर केन्द्र से लेकर यूपी की प्रदेश सरकार बेटियों को हर क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिये प्रयासरत है, बेटियों की सुरक्षा के लिये सरकार तत्काल सुरक्षा सेवाएं भी प्रदान कर रही है, सरकार की कड़ी सख्ती के बावजूद भी बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ताजा मामला जनपद ललितपुर के मोहल्ला आजादपुरा का प्रकाश में आया है।

पीड़ित पिता ने जिला प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि उसकी नाबालिग बेटी जिसकी उम्र 16 वर्ष लगभग है, बीते 12 मई 2025 को घर से लापता है आज करीबन 11 दिन बीत चुके हैं लेकिन उसकी नाबालिग बेटी अभी तक लापता है। पीड़ित ने बेटी की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई शुराग भी हाथ नहीं लगा है। पूरे मामले की जानकारी प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित पिता ने पुलिस प्रशासन को भी दी, लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन उसकी बेटी को नहीं खोज पाया है।

Lalitpur News Today: मायूस पिता की बेटी को खोजे जाने की प्रशासन से आस

एक पिता गुम हुई बेटी के गम में कितना मायूस होगा, यह एक पीड़ित पिता ही बता सकता है। आज 23 मई 2025 को झा समाज के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार झा की अगुवाई में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया, जिसमें उन्होंने एवं समाज के लोगों द्वारा नाबालिग बेटी के जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन द्वारा खोजे जाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन में रज्जनलाल झा, रामचरन झा, सुनील कुमार झा, लक्ष्मण प्रसाद झा, कपूर सिंह झा, मन्नू लाल झा, दाताराम झा, खिलान झा, महेन्द्र झा, राजेश झा, सुखनन्दन झा, विकास झा एड, अशोक कुमार झा, अरविन्द झा आदि के हस्ताक्षर बताए गए।

Lalitpur News Today: झा समाज की प्रशासन से एक ही मांग लापता बेटी की जल्द हो बरामदगी

झा समाज ललितपुर की जिला स्तरीय टीम ने जिला पुलिस प्रशासन से एक ही मांग की है कि दो सप्ताह से लापता नाबालिग बेटी को जल्द ही खोजबीन करते हुये बरामद किया जाए। झा समाज के संगठन ने यह भी कहा है कि नाबालिग बेटी की अगर जल्द पुलिस प्रशासन द्वारा बरामदी नहीं की गई तो आगामी समय में समाज बड़े स्तर पर आंदोलित होगी।

इन्हें भी पढ़े  –

Leave a Comment