Lalitpur News: कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 बाइक चोरों को 3 चोरी की बाइक सहित किया गिरफ्तार

Lalitpur News: पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. राजवीर, 2. विकास, 3. ऋतिक उर्फ छोटेलाल को हिरासत पुलिस में लिया गया, जिनके कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली ललितपुर पर मु0असं0-554/25 धारा 317(2), 317(4) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

Lalitpur News: यह रहा पूछतांछ का विवरण

अभियुक्तगण ने पूछतांछ करने पर बताया कि साहब हम लोगो का एक गिरोह है। हम सब लोग मिलकर अलग-अलग राज्यो व जनपदों से मो0सा0 चोरी करते हैं और कुछ दिन चलाने के बाद चोरी की मो0सा0 को बेच देते हैं और उन मो0सा0 को बेचने से जो भी रूपये मिलते हैं उन्हे आपस में बांट लेते हैं और अपने ऐशो-आराम में खर्च करते हैं। हम लोगों ने मिलकर होण्डा एक्स ब्लेड मोटर साइकिल यही वर्णी चौराहे से चोरी की थी तथा हीरो स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल हम लोग मध्य प्रदेश से चोरी कर के लाऐ थे। आज हम लोग इन मो0सा0 को बेचने के उद्देश्य से जा रहे थे तभी आप लोगो ने हमें पकड़ लिया। साहब हम लोगो से गलती हो गयी हमे मांफ कर दीजिये।

Lalitpur News: अभियुक्तगण का नाम पता

1. राजवीर पुत्र धर्मेन्द्र बुन्देला उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मुहल्ला घुसयाना कोतवाली व जनपद ललितपुर
2. विकास पुत्र गोपाल दास सक्सेना उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मुहल्ला घुसयाना कोतवाली व जनपद ललितपुर
3. ऋतिक उर्फ छोटेलाल पुत्र रामस्वरूप रैकवार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम झरकौन कोतवाली व जनपद ललितपुर

बरामदगी का विवरण

1. होण्डा एक्स ब्लेड रंग काला लाल पट्टी नं0 UP 94V4581 ।
2. हीरो स्पेलेन्डर रंग काला चेसिस नं0 MBLHAR083HHD6131 3. टी0वी0एस स्टार सिटी रजि0 नं0 UP 92W9513, ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

1.उ0नि0 प्रशान्त राणा कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर।
2.उ0नि0 आलोक कुमार सिंह प्रभारी चौकी नई बस्ती कोतवाली ललितपुर
3.हे0का0 राघवेन्द्र पाल कोतवाली ललितपुर
4.हे0का0 संजीव कुमार कोतवाली ललितपुर
5.का0 अंकित कोतवाली ललितपुर
6.का0 राहुल कोतवाली ललितपुर

इन्हें भी पढ़े  –

Leave a Comment