Whatsapp: जानें अनजाने में भी ना करें Whatsapp पर इन चीजों को शेयर और पोस्ट! वरना खानी पड़ेगी जेल की हवा

Whatsapp: वर्तमान समय के इस डिजिटल युग में अब हर चीज इंटरनेट के माध्यम से तत्काल हो चुकी है। आज के समय में सोशल मीडिया का बड़ा जमाना आ गया है। हर किसी व्यक्ति की जिंदगी में व्हॉटसअप अहम हिस्सा बन चुका है। व्यक्ति इस ऐप की मदद से हर दिन अनेकों संदेश एक-दूसरे को भेजते हैं। साथ ही वीडियो और ऑडियो भी शेयर की जाती हैं। लेकिन शायद आपको यह ज्ञात नही होगा कि व्हॉटसअप का गलत उपयोग करने पर जेल भी हो सकती है।

तो अब आप जागरूक हो जाइएगा कि Whatsapp पर अगर आपके द्वारा कोई भी गलत जानकारी शेयर की गई है तो यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आती है। ऐसी पोस्टों को शेयर करने से बचना बहुत जरूरी है। तो आइए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप व्हॉटसअप पर किन सामग्रियों को शेयर न करें।

Whatsapp: आपत्तिजनक सामग्री व फर्जी खबरें शेयर करने से बचें

Whatsapp का अगर आप सक्रिय रूप से उपयोग कर रहे हैं और किसी भी मैसेज पोस्ट को बिना सोचे समझे शेयर कर रहे हैं तो अब सावधान हो जाइएगा, वरना ऐसा करने से आपको जेल की कैद हो सकती है। व्हॉटसप पर आपको कौन सी पोस्टें शेयर नहीं करना चाहिये तो बता दे कि आपत्तिजनक सामग्री किसी भी व्हॉटसअप ग्रुप पर शेयर ना करें, इसके साथ ही फर्जी खबरें पोस्ट एवं शेयर करने से बचें। बता दे कि भारतीय कानून के तहत आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 के तहत ऐसा करने पर जेल और जुर्माना भी हो सकता है।

Whatsapp: नफरत फैलाना व धमकी देने वाले संदेशों को शेयर न करें

आज के समय में सोशल मीडिया उतनी ही तत्काल जानकारी वाला प्लेटफार्म बना हुआ है तो वहीं कई गुना यह बहुत ही जोखिम भरा भी साबित हो रहा है। अगर आप Whatsapp ऐप का बखूबी तौर पर उपयोग कर रहे हैं तो किसी भी ग्रुप पर जातीय, धार्मिक या सामाजिक द्वेष फैलाने वाले संदेश भेजने से बचें। साथ ही आप किसी के लिये धमकी भरे व डराने वाले संदेश भी ना भेजें क्योंकि ऐसा करना गंभीर अपराध है। यह सभी अपराध की श्रेणी में आते हैं और ऐसा करने से सजा का प्रावधान है।

कैसे बचें इन सामग्रियों को शेयर करने से?

  • आपको को कोई भी संदेश Whatsapp पर मिला है तो उसे फारवर्ड करने से पहले उसकी पूरी सत्यता जांच लें, इसके बाद संदेश फारवर्ड करें।
  • अगर कोई संवेदनशील मुदों की सामग्री हैं तो उसे कतई भी किसी भी ग्रुप में शेयर ना करें।
  • अगर किसी भी Whatsapp ग्रुप पर कोई भी सामग्री पोस्ट की गई है तो उसकी निगरानी रखें।
  • आज के समय में व्हॉटसअप एक अच्छा संचार का माध्यम है, लेकिन इसका दुरूप्रयोग करना बड़ा ही जोखिम भरा साबित हो सकता है। इस ऐप का जिम्मेदारी के साथ उपयोग करें और किसी भी सामग्री की पूर्ण जांच किए बिना इसे किसी गु्रप में फारवर्ड ना करें वरना जेल भी हो सकती है।

इन्हें भी पढ़े –

Leave a Comment