Jobs in High Court: सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले पढ़े लिखे शिक्षित युवाओं के लिये एक बार फिर बड़ा मौका सामने आया है। हाईकोर्ट में 1000 से भी ज्यादा पदों पर बम्पर भर्तियां निकली हैं। बता दे कि यह पद कंप्यूटर ऑपरेटर, कोर्ट मास्टर, स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, एग्जामिनर सहित अन्य पदों पर वैकेंसी निकली हैं। नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिये यह बेहतरीन मौका हाथ लगा है।
इन पदों के लिये इच्छुक उम्मीदवार आगामी 8 जनवरी 2025 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। तेलंगाना हाईकोर्ट में जो भर्तियां निकली हैं उनके लिये विभिन्न पदो के लिये अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। आइए जानते हैं इस भर्ती से संबंधित पूर्ण जानकारी नीचे।
Jobs in High Court: यह रही रिक्त पदों की संख्या
तेलंगाना राज्य के हाईकोर्ट की तरफ से भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदो में कंप्यूटर ऑपरेटर के 11, कोर्ट मास्टर के 12, एग्जामिनर के 24, असिस्टेंट के 42, टाइपिस्ट के 12, कोपिस्ट के 16, सिस्टम एनालिस्ट के 20, ऑफिस सबऑर्डिनेट के 75, स्टेनोग्राफर ग्रेड द्वितीय के 45, जूनियर असिस्टेंट के 340, फील्ड असिस्टेंट के 66, प्रॉसेस सर्वर के 130, रिकॉर्ड असिस्टेंट के 52 और ऑफिस सब ऑर्डिनेट के 479 पदों पर बम्पर भर्तिया निकाली गई है। इन पदो के लिये योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं।
Jobs in High Court: उम्मीदवारों के लिये आयु सीमा एवं लिखित परीक्षा
हाईकोर्ट में निकली भर्तियों के लिये आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। पदो के लिये आयु 18 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी। यह भी बता दे कि कुछ पदो के लिये कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 90 प्रश्न होंगे, जिनमें 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान और 40 प्रश्न सामान्य अंग्रेजी के पूंछे जाएंगे। साथ ही प्रत्येक 1 अंक का होगा और परीक्षा के लिये उम्मीदवारों को 120 मिनट का ही समय दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
तेलंगाना हाईकोर्ट में जो भर्ती निकाली गई है उसके लिये उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं। इसके लिये जो ऑनलाइन शुल्क आवेदकों से लिया जाएगा उसमें ओसी और बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों से 600 रूपये शुल्क लिया जाएगा जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और एक्स सर्विसमैन श्रेणी वालों से 400 रूपये शुल्क लिया जाएगा।
उम्मीदवार ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट की आधिकारिक tshc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिये गये नोटिस पर क्लिक करें।
- अलग-अलग पदो के लिये अले से लिंक दिए गये हैं उस पर क्लिक करें।
- पूरी सही जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें।
- इसके बाद रजिस्टेªशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।
- अपना आवेदन फॉर्म सही तरह से भरकर सबमिट करें।