Jhansi latest news: अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत बच्चों को दी गई आग से बचाव की जानकारी

Jhansi latest news: 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर एस एस फोर्ट स्टिकिंन नामक जहाज में एक भयानक विस्फोट हुआ था जिसमें लोगों की जान बचाते हुए 66 अग्निशमनकर्मी शहीद हो गए थे व बड़ी संख्या में नागरिकों की जान भी गई थी अतः उन्ही अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में 14 अप्रैल को प्रतिवर्ष “अग्निशमन सेवा दिवस” तथा अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है वैसे तो वर्ष भर अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं लेकिन यह सप्ताह एक प्रतीक के रूप में होता है

जिससे अधिक से अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित हो और वह जागरूक रहे अतः इसी क्रम में आज झांसी स्थित ग्राम डेली के एक विद्यालय में अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य व कॉलेज प्रबंधक सैमसन जैकब की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र -छात्राओं को आग के प्रकार,

आग से बचाव के उपाय, सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के विभिन्न उपाय बताते हुए बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा , फायरमैन जितेंद्र नायक आशीष यादव ,विद्यालय से वाइस प्रिंसिपल आयशा खान, श्रद्धा सिन्हा, पूजा वर्मा, नंदिनी सिंह, संजीव कुमार, शिवेंद्र यादव, शैरोज, नंदिता, मेहनाज, तान्या एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन प्रगति शर्मा द्वारा किया गया।

महत्वपूर्ण लिंक – Realme 14 Pro+ 5G

Low Price 5G Smartphone BuyBuy Now
HomeClick here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment