ITC Hotel Share: ऑनलाइन शेयर मार्केट अब बड़ा ही नुकसान दे रहा है, शेयर खरीदते समय अब यह बहुत ही जरूरी हो गया है कि जिस कंपनी के शेयर खरीदा जा रहा है उसकी ब्राण्ड वैल्यू क्या है, इन सभी पर सर्च जरूर कर लेना चाहिये, क्योकि जब लाखों रूपये में फायदे के लिये खरीदे गये शेयर की अचानक गिरावट होती है तो उससे बड़ा नुकसान शेयर खरीदने वाले को लगता है।
हाल ही में आईटीसी होटल्स के शेयर में मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि यह आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेगा। जानकारी यह भी आ रही है कि आने वाले वर्ष में होटल इंडस्ट्री में अधिग्रहण और विस्तार की स्थिति बन सकती है। जिससे की स्टॉक को भी मजबूती मिलेगी। बता दे कि 29 जनवरी को आईटीसी होटल्स के शेयरों ने भारतीय शेयर बाजार में प्रवेश किया था। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तारपूर्वक।
ITC Hotel Share: क्या आईटीसी होटल्स के शेयरों से लाभ कम और नुकसान ज्यादा?
शेयर मार्केट के जानकारों का अनुमान है कि आईटीसी होटल्स के शेयर लम्बे समय तक रखने के लिये फायदेमंद हो सकते हैं। हालांकि यह भी बताया गया है कि आईटीसी होटल्स का सेगमेंट बहुत ही तेज गति से बढ़ रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि आने वाले 1 या 2 वर्षों में इस सेक्टर में अधिग्रहण की संभावना बन सकती है। इस गणित अनुसार आईटीसी के शेयर लाभ कम बल्कि नुकसान भी ज्यादा दे सकते हैं।
ITC Hotel Share: आईटीसी होटल्स की यह है शेयर प्राइस
आईटीसी होटल्स के शेयर के कई प्रकार के टर्म प्लान लिए जा सकते हैं। जिसमें शॉर्ट टर्म टारगेट 220 रूपये, 250 और लम्बे समय के लिये लॉन्ग टर्म टारगेट 300 रूपये वार्षिक के हिसाब से हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक बता दे कि यदि होटल का सेक्टर अधिक मजबूती में प्रदर्शन करता है तो आईटीसी होटल्स का शेयर 250 रूपये से लेकर 300 रूपये तक पहुंच सकता है। इसके शेयर केवल लिस्टिंग के बाद गिरे हैं, हालांकि लम्बे समय तक इससे ज्यादा लाभ कमाया जा सकता है।
आईटीसी का मालिक कौन है?
आईटीसी होल्टस कंपनी के मालिक के बारे में जानकारी बता दे तो इसका मालिक संजीव पुरी आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक है। जबकि कंपनी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुडस होटल, पेपरबोर्ड और पैकेजिंग, कृषि व्यवसाय और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भारत देश में काम कर रही है।