IPL 2025: आईपीएल में हैरतअंगेज घटना, हवा में उछला आरसीबी के बल्लेबाज का बल्ला, दर्शक कैंच देखते रह गए

IPL 2025: आईपीएल मैच भारत में चल रहा है इंडियन प्रीमियम लीग का मजा हर भारतीय उठा रहे हैं। आईपीएल (IPL) मैच में कुछ अजब तरह की हैरतअंगेज घटनाएं घटित हो रही हैं कि दर्शक भी देखकर हैरान रह जा रहे हैं। इसी क्रम में पहली घटना हुई जब बल्लेबाजी के दौरान लियाम लिविंगस्टन का बल्ला उनके हाथों से छूटकर हवा में उछल गया। आईपीएल मैच का लुफ्त उठा रहे प्रशंसक हैरान में रह गए।

यह घटना आरसीबी की पारी के 9वें ओवर के दौरान हुई। जब गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ईशान शर्मा की गेंद पर लियाम ने थर्ड मैन की तरफ अपना बल्ला घुमाया, लेकिन उनका बल्ले पर नियंत्रण नहीं होने के कारण बल्ला उनके हाथों से छूट गया और हवा में उछल गया। बता दे कि 14वें मैच में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को उनके ही घरेलू मैदान में 8 विकेट से हरा दिया।

IPL 2025: अदभुद रहा जितेश शर्मा का कैच

गुजरात टाइटंस आरसीबी के दिए 170 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी। मैच में आरसीबी के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने शानदार तरह से कैच लपका। इस दौरान 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने चौके के लिए स्लीप में बल्ला घुमा दिया जिसके बाद विकेपकीप जितेश ने शानदार अंदाज में भागते हुए कैच लपक लिया और साई सुदर्शन की पारी को मात्र 49 रन के स्कोर पर ही पवेलियम वापिस लौटा दिया। साई सुदर्शन का अर्द्व शतक न होने से उन्हें बड़ा अफसोस हुआ।

IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन में भारतीय खिलाड़ी दिखा रहे अच्छी परफॉर्मेंस

आईपीएल 2025 का सीजन चल रहा है, सीजन के सभी मैचों का भारतीय दर्शक टेलीविजन के माध्यम से और लाइव स्टेडियम में बैठकर भरपूर तरह से आनंद उठा रहे हैं। हर वर्ष आईपीएल मैच का मार्च में आगाज शुरू हो जाता है। आईपीएल मैच भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए सालभर में एक अच्छा पसंदीदा माना जाता है।

महत्वपूर्ण लिंक – Realme 14 Pro+ 5G

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Home Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment