How To Clean White Socks Without Rubbing: कीट लगा गंदा मोजा बिना घिसे चमक उठेगा, बस अपनाएं ये शानदार ट्रिक

How To Clean White Socks Without Rubbing: सर्दियों के मौसम में कोई भी बिना मोजा के नहीं रह सकता है क्योकि पांव में इतनी ठण्ड लगती है कि बड़ी ही दिक्कत होती है। सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब मोजे गंदे है, यह जाहिर सी बात है कि सर्दियों के मौसम में जल्दी-जल्दी मोजा गंदे होते हैं और बुरी बदबू भी देते हैं। जब यह गंदे होते हैं तो इसे साफ किया जाता है, लेकिन मोजों को कितना भी अच्छी तरह से घिस लिया जाए लेकिन वह सही तरह से साफ नहीं हो पाते हैं।

हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसी ट्रिक के बारे में जानकारी दे रहे हैं कि मोजों को आपको ज्यादा घिसना भी नहीं पड़ेगा और ना ही आपको महंगी वाशिंग मशीन की आवश्यकता पड़ेगी सिर्फ एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे की आपके मोजे दूध की तरह चमक उठेंगे। तो आइए जानते हैं ऐसी ही शानदार गंदे मोजों को चमकाने वाली ट्रिक के बारे में।

How To Clean White Socks Without Rubbing: सर्वप्रथम चाहिए आपको यह जरूरी सामान

गंदे मोजों को चमकदार बनाने के लिये चाहिए ये जरूरी सामानः

  • डिशवॉशर पॉड्स
  • एक कांच का जार
  • नमक
  • बेकिंग सोड़ा
  • एल्युमिनियम फॉयल पेपर
  • गरम पानी

How To Clean White Socks Without Rubbing: ऐसे करें इस्तेमाल

तीव्र गंदे मोजों को सबसे पहले आपको एक कांच के साफ जार में डालना होगा। इसके बाद आपको डिशवॉशर पॉड्स, एक चम्मच समुद्री नमक, एक चम्मच बेकिंग सोडा अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद आप फॉयल पेपर को फाड़कर इसे मोड़कर कम से कम 4-5 बॉल्स बना लें, सभी बॉल्स को कांच के जार में मोजों के साथ डालें। इसके बाद जार में गरम पानी मिला दें, और इसका ढक्कन लगाकर इसे जोर से हिलाएं। कुछ ही समय में आपके गंदे मोजे अपने आप ही चमक जाएंगे।

इन्हें भी पढ़े –

Leave a Comment