How to Avoid Smartphone Hacking: जरूरी जानकारी! अपने स्मार्टफोन के WhatsApp से तुरंत ही बंद कर दें ये सेटिंग्स, वरना हैक हो जाएगा आपका स्मार्टफोन

How to Avoid Smartphone Hacking: वर्तमान समय तकनीकि का युग चल रहा है, आज के टाइम में अनेकों प्रकार के ऐसे ढेरों गैजेट मार्केट में आ गये हैं, जो व्यक्ति के समय के अलावा बहुत ही उपयोगी हैं। इन गैजेट के माध्यम से लोगों के ज्यादा समय खराब करने वाले काम को कुछ ही मिनटों में तकनीकि के जरिए आसानी से किया जा सकता है, जैसे की आज के समय में पल-पल की देश-दुनिया की बड़ी से बड़ी खबर के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

स्मार्टफोन आज के समय में हमारा बहुत ही सहायक चीज बन गई है, एक स्मार्टफोन ने बहुत कुछ आसान कर दिया है। सभी स्मार्टफोन तकनीकि ऐप्स के जरिये ही चलते हैं, वर्तमान समय सोशल मीडिया का ज्यादा चल रहा है, सोशल मीडिया का एक ऐसा ही ऐप्स व्हाट्सएप होता है जो बड़ा ही कमाल का ऐप है। अगर इस ऐप के बारे में किसी को सही तरह से इसके यूज करने की जानकारी नही है,

तो ऐप बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है। यानि इस ऐप के जरिए आप बड़ी धोखाधड़ी के शिकार भी हो सकते हैं। हम इस ऐप की एक ऐसी ही सेटिंग्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसे अगर आप खोले हुए हैं तो तुरंत ही इसे बंद कर दें। वरना इस सेटिंग्स के खुले रहने से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि इस सेटिंग्स को आप कैसे बंद कर सकते हैं।

How to Avoid Smartphone Hacking: व्हाट्सअप की इस सेटिंग्स को ऐसे करें बंद

सोशल मीडिया वाला शानदार तकनीकि से भरपूर व्हाट्सअप बहुत ही काम वाला आज के समय में यह ऐप है। इस ऐप के जरिए आप किसी से चैटिंग, फोटो, वीडियो एवं ऑडियो भी पल भर में भेज सकते हैं। लेकिन हम एक ऐसी सेटिंग्स के बारे में आपको बंद करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसे तुरंत ही बंद कर दे, अन्यथा अनजाने में आपके साथ बड़ी धोखाधड़ी हो सकती है। कुछ स्टेप्स हम नीचे बता रहे हैं जिन्हें सही तरह से आप फॉलो करेंः

  • सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप को खोलें।
  • फिर व्हाट्सएप की होम स्क्रीन पर ऊपर की ओर दांए कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स मिलेंगे उन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा और उसके आगे Storage and data ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपको Media auto-download सेक्शन में जाना होगा, जिसमें तीन ऑप्शंस होंगे।
  • फिर इन ऑप्शंसप पर क्लिक करने के बाद आपको सभी बॉक्स को अनटिक करना होगा।
  • यह करने के बाद आपके मोबाइल डेटा और वाई-फाई से कोई भी फाईल्स बिना आपकी अनुमति के डाउनलोड नहीं होगी और आप पूरी तरह से सुरक्षित रह सकेंगे।

How to Avoid Smartphone Hacking: सोशल मीडिया का सबसे बेहतरीन ऐप व्हाट्सअप

आज के समय में सोशल मीडिया पर सबसे बढ़िया फीचर्स वाला अगर कोई स्मार्टफोन में ऐप है तो वह सिर्फ व्हाट्सअप ही है, यह एक ऐसा ऐप है जो बहुत ही सहायक है, किसी को कोई डाक्यूमेंट वाली फाइल भेजना है या किसी वीडियो को भेजना है या फोटो को तो इससे बहुत ही आसान तरीके से तुरंत ही यह भेजने का कार्य किया जा सकता है। यहां तक कि इसमें अनेकों ऐसे फीचर्स भी हैं कि आप ऑनलाइन किसी को पेमेंट भी व्हाट्सअप की मदद से कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक – Nokia Race 2025 Specs

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Home Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment