How do you neutralize musty smell: सर्दियों के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि सही तरह से धूप नहीं निकलने के कारण कपड़े अच्छी तरह से नहीं सूख पाते हैं जिस वजह से यह कपड़े गीले रह जाते हैं, इस कारण से कपड़ों से कुछ अजीब तरह की मछली के जैसी बदबू आती है। जो बहुत ही गंदी लगती है। अक्सर सर्दियों के मौसम में कई दिनों तक धूप नहीं निकल पाती है। जिस बजह से कपड़े भी अच्छी तरह से नहीं सूख पाते हैं। हम आपको इस बदबू से निजात दिलाने के लिये कुछ अजब तरह के उपाय बता रहे हैं जिससे कपड़ों से गंदी बदबू नहीं आयेगी। आइए जानते हैं यह उपाय।
How do you neutralize musty smell: नीम का पाउडर व पत्तियां का करें इस्तेमाल
सर्दियों में मौसम में कई दिनों तक धूप नहीं निकलने के कारण कपड़े अच्छी तरह से नहीं सूख पाते हैं जिस कारण से उनसे गंदी बदबू आती है। इस तरह की बदबू को दूर करने के लिये आप कपड़ों में नीम का पाउडर मिला सकते हैं साथ ही नीम के पत्ते गीले कपड़ों में रख सकते हैं इससे आपके कपड़े बिल्कुल भी बदबू नहीं मारेंगे। क्योकि नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बदबू को नहीं आने देते हैं।
How do you neutralize musty smell: बेकिंग सोड़ा बड़ा काम का
सर्दियों के सीजन में सबसे ज्यादा अगर समस्या होती है तो वह कपड़ों से होती है क्योकि कई दिनों तक धूप सही तरह से नहीं निकलने के कारण कपड़े अच्छी तरह से नहीं सूख पाते हैं जिस कारण से कपड़े गंदी बदबू देने लगते हैं। ऐसे में एक बढ़िया उपाय यह भी है कि आप कपड़े साफ करने के बाद बेकिंग सोड़ा से एक बार धो लें, जिससे आपके कपड़े गीले होने पर भी गंदी बदबू नहीं देंगे।