Holi 2025: Holi Color Removal Tips| साल भर में आने वाला होली का त्यौहार हो और होली न खेली हो यह हो ही नही सकता है। होली के पर्व पर हर व्यक्ति रंग बिरंगे कलरों से एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, होली के यह रंग इतने गहरे होते हैं कि छुटने का नाम ही नहीं लेते हैं, कई बार तो ऐसा होता है कि होली के रंग कई दिनों तक नहीं छूटते हैं। होली पर त्वचा पर लग गए रंग काफी नुकसानदायक होते हैं।
अगर इन रंगों की त्वचा से सही तरह से सफाई न की जाए तो इन रंगों से कई प्रकार के इन्फेक्शन भी होने का खतरा बना रहता है। हम आपको होली पर लगे रंगों को अपनी त्वचा से कैसे असानी से हटाए इसके बारे में सटीक और बढ़िया तरीका बता रहे हैं, जिसे आप फॉलो करके होली के रंगों को आसानी से छुटा सकते हैं।
Holi 2025: दूध और बेसन से करें सफाई
होली के त्यौहार पर अगर आपकी त्वचा जैसे चेहरे और हाथ-पैर में किसी कारणवश अगर गहरे रंग लग गए हैं तो उन्हें आप साबुन या निरमा से नहीं छुटाए क्योकि अगर आप साबुन को अपनी त्वचा पर बार-बार लगाते हैं तो इससे आपकी त्वचा से रंग तो पूरी तरह से नहीं छूटेंगे साथ ही त्वचा में रूखापन पनप सकता है जो हानिकारक है। इसके अलावा आप दूध और बेसन का पेस्ट बनाए और हल्के हाथों से त्वचा पर लगाए इससे रंग तो निकलेगा ही साथ ही त्वचा को भी कोई नुकसान नहीं होगा।
Holi 2025: दूसरा तरीका नारियल या जैतून का तेल लगाएं
होली के रंगों को त्वचा से हटाने का एक और आसान तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं, जो बहुत ही कारगर है और त्वचा से कलर भी आसानी से हट जाएंगे। इसके लिए आपको रंग छुड़ाने के लिए चेहरे और शरीर पर नारियल या जैतून का तेल लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। इससे आपकी त्वचा से रंग आसानी से साफ हो जाएगा और स्किन मॉइस्चराइज भी नहीं होगी।
मुल्तानी मिटटी और गुलाबजल
अगर आपके पास मुल्तानी मिटटी है और साथ में गुलाबजल भी है, होली पर त्वचा में लगे गहरों रंगों को आप मुल्तानी मिटटी और गुलाब जल को मिलाकर लगाने से भी गहरे कलर को आसानी से हटा सकते हैं। इससे त्वचा को भी किसी प्रकार से नुकसान नहीं मिलेगा साथ ही त्वचा को ठंडक भी मिलेगी।
होली के रंग त्वचा से छुड़ाते समय इन बातों का रखें ध्यान
- होली के रंग अगर आपकी त्वचा पर लग गए हैं तो उन्हें हटाते समय गर्म पानी का कतई इस्तेमाल ना करें अन्यथा की स्थिति में यह और भी गहरे हो सकते हैं।
- त्वचा को नुकसान से बचाने के लिए स्क्रब का ज्यादा इस्तेमाल न करें।