Government scheme: भारत सरकार द्वारा देशवासियों के लिये अनेकों प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका सीधा लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। हम आपको आज सरकार द्वारा संचालित की जा रही एक ऐसी ही लाभकारी योजना के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं, जो लाभार्थियों को प्रतिदिन 500 रूपये देती हैं। दरअसल सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना’ है।
केन्द्र की मोदी सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना को वर्ष 2023 में शुरू किया था। सरकार इस योजना के तहत पारंपरिक व्यापार से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायात प्रदान करती है। साथ ही सरकार ऐसे लोगों को बिना गारंटी के लोन भी देती है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इस योजना के तहत 18 पारंपरिक व्यापार करने वाले लोगों को लाभ दिया जाता है। सरकार की इस योजना का पूरा फंडा यह है कि योजना से जुड़े लाभार्थियों को सरकार स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देती है।
Government scheme: 15 दिनों की ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन मिलते हैं 500 रूपये
खबर से मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दिया जाता है। सरकार प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत 15 दिनों की ट्रेनिंग कराने के उपरांत प्रतिदिन 500 रूपये का स्टाइपेंड दिया जाता है। अगर आप इस स्कीम के लिये पात्र हैं तो इस योजना का लाभ आप जरूर ले सकते हैं।
Government scheme: टूल किट खरीदने के लिये 15000 रूपये की सहायता
सरकार द्वारा चलाई जा रही इस गजब की स्कीम में अनेकों प्रकार के लाभ मिलते हैं, जो भी व्यक्ति इस योजना के लिये आवेदन करते हैं उन्हें यह सभी लाभ मिलेंगे। यह भी बता दें कि ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद लाभार्थियों को टूल किट खरीदने के लिये 15000 रूपये दिए जाते हैं। जिससे की लाभार्थी इस टूल किट की मदद से अपना आगे का व्यापार भी आसानी से कर सकता है।