PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर एक बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया है। आपको बता दे कि वर्तमान में पीएम आवास ग्रामीण को लेकर सर्वे का कार्य चल रहा था, सर्वे के कार्य की अवधि पहले 31 मार्च 2025 थी, लेकिन सरकार ने पीएम आवास योजना में ऐसे कुछ लोग जो 31 मार्च तक सर्वे आवेदन नहीं कर सके थे, उनके लिए सरकार की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी आयी है, दरअसल सरकार ने सर्वे के कार्य की अवधि को अब 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए जो लोग अभी तक सर्वे का आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह अब बढ़ी हुई तिथि के अनुसार अपना सर्वे फॉर्म भर सकते हैं। बता दे कि सर्वे में पात्र लाभार्थियों का विवरण आवास प्लस एप पर अंकित किया जा रहा है। पात्र व्यक्ति इस एप द्वारा खुद से ही अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक बता दे कि अभी तक सर्वे के तहत प्रदेश में 41 लाख 50 हजार से अधिक परिवारों ने इस एप पर अपना पंजीकरण कराया है।
PM Awas Yojana: एप से पात्र खुद कर सकते हैं अपना पंजीकरण
सरकार ने बिचौलियों से निजात दिलाने के लिए पीएम आवास योजना के लिए एक बहुत ही अच्छी सुविधा आवास प्लस एप के माध्यम से दी है। पात्र व्यक्ति इस एप के माध्यम से खुद ही अपना पंजीकरण कर सकते हैं। साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी पात्र व्यक्ति को सर्वे में शामिल किया जाए इसी के साथ ही जनपद की ग्राम पंचायतों में समय से सभी कार्य पूर्ण हों। सर्वे एप आवास का फॉर्म भरने के लिए एक बहुत ही अच्छी सुविधा दी गई है।
आवेदन के लिए यह होंगे पात्र
प्रधानमंत्री आवास योजना के पार्ट-द्वितीय के अनुसार कुछ मापदंड भी निर्धारित किए गये हैं। सरकार इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एमआईजी) परिवार, ऐसे लोग जिनके पास देश में कहीं भी अपना खुद का घर नहीं है, ऐसे लोग पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत घर खरीदने और निर्माण करने के लिए पात्र होंगे। ऐसे परिवारों के लिए देश में कहीं भी घर नहीं होने पर उन्हें लाभ मिलेगा।
इस तरह से कर सकते हैं पीएम आवास हेतु आवेदन
- पात्र व्यक्ति मकान बनवाने के लिए केन्द्र सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिए।
- अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नहीं होगा तो ओटीपी नहीं आएगा और आवेदन मान्य नहीं होगा।
- आवेदन होने के बाद सम्बंधित नगर निगम की टीम पात्र व्यक्ति का मौके पर सत्यापन करने आएगी। अगर जानकारी गलत पायी जाएगी तो आवेदन रदद हो जाएगा।
महत्वपूर्ण लिंक – Realme 14 Pro+ 5G
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Home | Click here |