Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दाम पहुंचे सातवें आसमान पर, जानिए अपने शहर में 10 ग्राम सोने के भाव

Gold-Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो कुछ समय के लिए रूक जाइएगा, क्योकि हाल ही में इनके दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। पैसा होने पर हर व्यक्ति का शौंक होता है कि वह सोने-चांदी से निर्मित आभूषण को अपने शरीर में पहने।

सर्राफा जानकारी के मुताबिक बता दे कि 24 कैरेट सोने की कीमत 8260.3 रूपये प्रति ग्राम है जो कल की अपेक्षा ज्यादा है। जबकि पिछले दिनों सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिली थी। इसी प्रकार चांदी के दामों के बारे में जानकारी देते हैं। चांदी 100700 रूपए प्रति किलोग्राम है, जिसमें 1200 रूपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। आइए देश के शहर क्रमवार इनके रेटों के बारे में जानते हैं।

Gold-Silver Price: देश के इन बड़े शहरों में यह चल रहे सोने-चांदी के ताजा दाम

हैदराबाद: देश के दक्षिण शहरों में हैदराबाद का नाम आता है, यहां पर सोने के ताजा दाम प्रति 10 ग्राम 82459 रूपये के रेट से बिक रहा है। जबकि इससे पहले यहां पर सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 81139 रूपये थी।

विजयवाड़ा: इसी प्रकार देश के शहर विजयवाड़ा में एक किलो चांदी की कीमत 109200 रूपये है, जबकि बीते दिनों इसकी कीमत 105600 रूपये प्रति किलोग्राम चल रही थी। अभी के दामों और पिछले दामों में काफी अंतर देखने को मिला है।

बेंगलुरू: देश के आईटी शहर बेंगलुरू में चांदी के दामों की अगर बात कर लें तो यहां पर आज 99700 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव है। जबकि बीते कल चांदी 98500 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रही थी। यहां पर चांदी के भाव में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिला है।

चेन्नई: अब दक्षिण के सबसे बड़े शहर और तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई में चल रहे चांदी के भाव के बारे में जान लेते हैं तो यहां पर आज चांदी 107800 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है जबकि यहां पर बीते कल चांदी के दाम 106600 रूपये प्रति किलोग्राम थे। यहां पर भी भाव में जबरदस्त अंतर देखने को मिला है।

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment