Free Silai Machine Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरीः फ्री सिलाई मशीन के साथ मिलेंगे 15000 रूपये, जानें पूरी जानकारी

Free Silai Machine Yojana: प्रधानमंत्री मोदी जी आर्थिक गरीब परिवारों के लिए कई प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार का मुख्य उददेश्य है कि देश के अंतिम छोर में निवासरत प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और वह वंचित ना रहे। ऐसे में सरकार प्रत्येक राज्य में निवासरत श्रमिक परिवारों की महिलाओं के लिये फ्री सिलाई मशीन योजना संचालित कर रही है, जिसका लाभ सभी पात्र महिलाओं को मिल रहा है।

सरकार की फ्री सिलाई मशीन योजना के साथ ही उन्हें 15 हजार रूपये की आर्थिक मदद भी सरकार योजना में पात्र महिलाओं को दे रही है। सरकार द्वारा यह योजना उन महिलाओं के लिये चलाई जा रही है जो आत्म निर्भर बने साथ ही परिवार भी आर्थिक तौर पर मजबूती प्रदान करे। इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिये आइए जानते हैं।

Free Silai Machine Yojana: सिलाई मशीन योजना की महत्वता

पीएम मोदी द्वारा पूरे देश में फ्री सिलाई मशीन योजना संचालित की जा रही है, इस योजना का मुख्य उददेश्य सरकार का यही है कि महिलाएं किसी भी प्रकार से आत्म निर्भर बने और उन्हें घर पर ही काम करने के लिये मिले, उन्हें काम करने के लिये कहीं बाहर ना जाना पड़े। इसी उददेश्य को ध्यान में रखते हुये प्रधानमंत्री द्वारा फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

योजना के लिए यह पात्रता है जरूरी

  • फ्री सिलाई मशीन योजना हेतु महिलाओं की आयु 20 से 40 वर्ष अनिवार्य है।
  • साथ ही ऐसी महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक ना हो।
  • जिन परिवारों में कोई सरकारी कर्मचारी है वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं।
  • योजना के लिए आवेदन के साथ यह महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि होना अनिवार्य है।
  • यह सभी शर्तें पूर्ण करने पर ही योजना का लाभ महिलाएं ले सकेंगी।

फ्री सिलाई मशीन योजना के क्या हैं लाभ?

पीएम की इस योजना के प्रमुख लाभ के बारे में एक नजर डालते हैं प्रकाशः

  1. यह योजना देश के प्रत्येक राज्यों में केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है।
  2. योजना का मुख्य उददेश्य घर पर ही महिलाओं को रोजगार दिलाना।
  3. सरकार की इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को दिया जा रहा है।
  4. सरकार की इस योजना से एक हिसाब से देश आत्मनिर्भर बन रहा है।

योजना का लाभ लेने के लिए यह दस्तावेज जरूरी

अगर सरकार की इस योजना का लाभ पात्र महिलाएं लेना चाहती हैं तो उनके पास यह दस्तावेज होना जरूरी हैः

  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • विधवा प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • सामुदायिक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

कैसे और कहां करें आवेदन?

मोदी सरकार द्वारा संचालित यह योजना पहले से यहां पर चल रही है, जैसे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान। इन सभी राज्यों की महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिये आवेदन कर सकती हैं।

  1. सर्वप्रथम अगर आप इन राज्यों से आती हैं तो योजना की ऑफिशियली वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।
  2. इसके लिए आपको योजना की ऑफिशियली वेबसाइट पर जाना होगा।
  3. वेबसाइट पर आपको आवेदन फॉर्म मिल जाएगा।
  4. यह फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा, जिसमें सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज सबमिट करने होंगे।
  5. अगर आप योजना के लिए पात्र हैं तो 15000 रूपये की धनराशि खाते में भेज दी जाएगी।

योजना की महत्वपूर्ण भूमिका

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का सीधा साधा सरल उददेश्य यही है कि किसी भी प्रकार से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाएं जो आर्थिक तौर पर परेशान रहती है और घर पर ही फ्री बैठी रहती है, उन्हें रोजगार से लगाना। इससे देश नये आयामों को छुएगा और देश प्रगति की ओर आगे बढ़़ेगा। देश की महिलाएं भी घर पर खाली ना बैठे और रोजगार से स्थापित होने से वह आत्मनिर्भर की ओर बढ़ेगी।

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment