Financial Inclusion Campaign: ललितपुर। 01 जुलाई 2025/वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित (1 जुलाई से 30 सितंबर 2025) तीन माह चलने वाले वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का शुभारंभ 01 जुलाई को जिले के हर्षपुर गांव से हुआ। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण व दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं, बीमा योजनाओं तथा पेंशन योजनाओं से जोड़ते हुए वित्तीय समावेशन को सशक्त करना है। ग्राम पंचायत हर्षपुर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक, यूपी आर आर बी बैंक, जिला समन्वयक बैंक्स, ग्राम प्रधान हर्षपुर व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न वित्तीय एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और मौके पर ही लाभार्थियों को सेवाओं से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस अभियान में विशेष रूप से प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक खाता खोलना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), अटल पेंशन योजना (APY, बचत खातों की री-KYC प्रक्रिया, डिजिटल लेनदेन एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता आदि योजनाओं पर जोर दिया गया।
Financial Inclusion Campaign: 3 माह का विशेष अभियान शुरू
अभियान की शुरुआत के पहले ही दिन ग्रामवासियों में भारी उत्साह देखा गया। ग्राम के गणमान्य नागरिकों, युवा वर्ग, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक ने सभी उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों, बैंक प्रतिनिधियों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यह अभियान ललितपुर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक पहुँचाकर, ग्रामीण आबादी को मुख्यधारा की बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा। यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा और इसके अंतर्गत जिला प्रशासन एवं बैंकों का समन्वित प्रयास रहेगा ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वित्तीय सेवाओं से वंचित न रहे।
महत्वपूर्ण लिंक – Nokia 6600 Note Smartphone
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Home | Click here |