Electric Cycle: वर्तमान युग तकनीकि का चल रहा है, ऐसे में अनेकों इलेक्ट्रिक गैजेट मार्केट में आ गये हैं कि आपने कभी कल्पना नहीं की होगी। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक बिना खर्चे से चलने वाली साईकिल की तलाश में हैं और वह भी एक स्मार्टफोन की ही कीमत में आपको मिल जाए तो हम ऐसी ही शानदार फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
जो अब मार्केट में आ गई है और आसपास आपको कहीं जाना है तो इस साइकिल से आप बिना थके हुये जा सकते हैं। यह साईकिल एक सामान्य साईकिल से बिल्कुल अलग है क्योकि यह साइकिल एक इलेक्ट्रिक साईकिल है जो तेज गति से चलती है और थकान से भी मुक्ति देती है। कंपनी ने इस शानदार साईकिल में पॉवरफुल मोटर के साथ ही लम्बे बैकअप वाली बैटरी इसमें रखी है। जिससे यह आसानी से आसपास की दूरी को तय कर सकेगी।
Electric Cycle: पॉवरफुल बैटरी और अच्छी रेंज
यह शानदार इलेक्ट्रिक साईकिल बहुत ही काम की चीज है, क्योकि कंपनी ने इस साईकिल में 36 वॉट की ली-आयन बैटरी इसमें रखी है। जो सिर्फ एकबार चार्ज करने पर यह 20 किलोमीटर की रेंज की दूरी तय करती है। जबकि इस इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने के लिये मात्र 3.5 घंटे का समय ही लगता है। फुल बैटरी चार्ज होने के बाद यह साईकिल आसानी से आपके आसपास के क्षेत्र का भ्रमण करवा सकती है।
Electric Cycle: इलेक्ट्रिक साईकिल में अन्य फीचर्स
डिजिटल युग की इस दमदार तकनीकि से भरपूर साईकिल में कंपनी ने 250 वॉट का मोटर रखा है जो आसानी से चढ़ाई और तेज राइडिंग कर सकता है। साथ ही साईकिल को कंट्रोल करने के लिये इसमें डिस्क ब्रेक्स भी हैं जो तेज गति पर चलने पर आराम से साईकिल को रोक सकते हैं। साथ ही इस साईकिल में कंपनी ने गेरिग सिस्टम भी रखा है जिससे आप कम गति और तेज गति में चला सकते हैं।
साईकिल में आकर्षक डिजाइन
अर्बन टेरेन बोल्टन (Urban Terrain Bolton) साईकिल में कपनी ने इसकी डिजाइन भी बहुत ही आकर्षक रखी है। इसकी राइडर हाईट 5.2 फीट से लेकर 6 फीट तक के लोगों के लिए है। जबकि साईकिल के फ्रेम की बात की जाए तो इसमें 18 इंच का है और इसमें 27.5 इंच के टायर लगे हुये हैं जोकि सड़क पर चलने पर यह बढ़िया तकनीकि के तहत कार्य करते हैं। साईकिल का डिजाइन भी स्टॉइलिश तरह का है जो देखने में भी बहुत ही खूबसूरत लगता है।
कीमत और वारंटी
यह इलेक्ट्रिक साईकिल बहुत ही आर्कषक इस समय बनी हुई है इसको खरीदने पर 1 साल की वांरटी मिलती है। यानि साईकिल में कुछ भी दिक्कत होने पर कंपनी की तरफ से इसकी रिपेयरिंग की जाती है। साथ ही इसके अगर आप खरीदते हैं तो यह फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं और यह मात्र 20,999 में आपको उपलब्ध हो जाएगी।