DA Hike News: सरकारी कर्मचारी कोई भी हो उनकी हमेशा ही मौज बनी रहती है। एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी ऐसे कर्मचारियों के लिये निकलकर सामने आ रही है। दरअसल केन्द्र सरकार और राज्य सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जबरदस्त बढ़ोत्तरी करने जा रही है, इसकी सरकार ने घोषणा भी कर दी है।
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक बता दे कि हाल ही के समय में केन्द्र सरकार ने महंगाइ भत्ते को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत किया है। जबकि राज्य सरकार ने इस महंगाई भत्ते को 46% से बढ़ाकर 50% कर दिया है। कर्मचारियों को सरकार की इसी पॉलिशी के मुताबिक भत्ता मिल रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में आगे।
DA Hike News: नए वर्ष पर मिल रहा महंगाई भत्ते का तोहफा
खबर के मुताबिक बता दे कि मध्य प्रदेश शासन राज्य के सभी कर्मचारियों को नये वर्ष पर महंगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी तोहफा देने वाली है। सरकार की इस पॉलिशी से प्रदेश के करीबन 7 लाख कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलेगा। सरकार चाहती है कि प्रदेश का कर्मचारी किसी भी प्रकार से आर्थिक तौर पर परेशान ना हो। राज्य कर्मचारियों को दिये जा रहे बढ़ोत्तरी वाले महंगाई भत्ते से उनमें बड़ी खुशी की लहर दौड़ उठी है। प्रत्येक सरकारी कर्मचारी यही चाहता है कि उसके जीवन काल में जो वह सरकारी सेवाएं दे रहा है उसका सही समय पर फल मिलता रहे। हालांकि मध्य प्रदेश शासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
DA Hike News: महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय अंतिम पड़ाव में
मध्य प्रदेश में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की स्थिति अंतिम पड़ाव पर चल रही है। सिर्फ मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की मंजूरी बाकी है, उनके द्वारा दी गई हरी झण्डी के बाद तत्काल प्रभाव से यह प्रक्रिया लागू कर दी जाएगी। सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि महंगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी जनवरी 2025 में लागू हो सकती है। बता दे कि अभी मप्र में सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 50 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता मिल रहा है। यह भी बता दे कि केन्द्र सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। अब आने वाले समय में 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
मध्य प्रदेश में यह भत्ता 53 प्रतिशत पहुंच सकता है
जानकारी के मुताबिक यह भी बता दे कि हर बार महंगाई भत्ता 1 जुलाई या 1 जनवरी को महंगाई भत्ते में बदलाव होता है। यही उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी जनवरी माह में महंगाई भत्ता सरकार बढ़ा सकती है। इसके लिये थोड़ा समय लग भी सकता है। जबकि यह भी बता दे कि राज्य सरकार की भांति केन्द्र सरकार भी अपने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी करने जा रही है। पुख्ता जानकारी मिल रही है कि महंगाई भत्ता में 3-3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है। जैसा की अनुमान है कि मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत पहुंचेगा और केन्द्र कर्मचारियों का भत्ता 56 प्रतिशत पहुंच सकता है।
सरकार एरियर का भी जल्द करेगी भुगतान
खबर से मिली जानकारी के अनुसार यह भी बता दे कि मध्य प्रदेश सरकार महंगाई भत्ते के साथ-साथ एरियर का भी भुगतान करने की पूरी जुगत में है। इसके साथ ही कर्मचारियों को बकाया एरियर का भुगतान मिल सकेगा जो अलग-अलग किस्तों में मिलेगा। पहली किस्त जल्द ही कर्मचारियों की जारी हो सकतीी है।