Communicable Disease Campaign: ललितपुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक कई विभागों के सहयोग से चलाया जाएगा। इसके तहत दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्रवाई पर जोर दिया जाएगा। इसको लेकर नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नगर पंचायत सभागार बैठक आयोजित हुई। सफलता के लिए सभी विभागों के सहयोग से कार्ययोजना बनाई गई, जिसे शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिए गए।
अभियान की जानकारी देते हुए डॉ. दामोदर निरंजन ने बताया कि इस अभियान में आशा कार्यकत्री ग्रह भ्रमण के दौरान बुखार के रोगियों के साथ ही खांसी, सांस लेने में परेशानी के लक्षण आदि के बारे में भी जानकारी लेंगी। नगर में वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएं तथा खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था और नालियों के आसपास जमा पानी एवं घांस की सफाई करवाई की जाए।
Communicable Disease Campaign: स्वास्थ्य की चिंता नहीं?
संचारी रोग अभियान बैठक में नहीं पहुंचे नगर पंचायत के सात पार्षद बल्कि संचारी रोग रोकथाम अभियान में सभी पार्षदों की उपस्थिति अनिवार्य रहती है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पाली में 26 जून को हुई संचारी रोग रोकथाम अभियान की बैठक में भी पार्षद उपस्थित नहीं रहें थे। इस अवसर पर आदि मौजूद रहे।
नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी ने कहा कि कल से नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर एवं संचारी रोग अभियान के अंतर्गत नगर भ्रमण करने रोज निकला करेंगे। जिससे नगर के लोगों को संचारी रोगों से बचाया जा सके और संचारी रोगों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके। तो वही अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि नगर में नाली के आसपास एवं सड़कों पर भरा गंदा पानी रुका हुआ उनकी जल निकासी करा दी जाए।
नाली नालों एवं सड़क किनारे लगी घांसों में विभिन्न प्रकार के मच्छर पनपते हैं उनके लिए भी दो दिनों में साफ कर लिया जाए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी-E.O. सैय्यद सानिया सोनम एजाज, नगर पंचायत अध्यक्ष, महेन्द्र सिंह यादव लिपिक बाबू, डॉ दामोदर निरंजन, पार्षद मनोज चौरसिया, पार्षद प्रभा देवी, पार्षद घनश्याम चौरसिया, भूरे स्वास्थ्य नायक, शंकर रैकवार स्वास्थ्य नायक, रविन्द्र यादव स्वास्थ्य नायक, चरन सिंह यादव, गौरव मालवीय, राहुल आदि उपस्थित रहें।
Communicable Disease Campaign: विशेष संचारी रोग बैठक में जनप्रतिनिधियों की बेरुखी
संचारी रोग रोकथाम अभियान की बैठक में पार्षदों की अनुपस्थिति को लेकर अधिशाषी अधिकारी से फोन पर संपर्क किया गया तो फोन नहीं उठाया। फिर नगर पंचायत के लिपिक बाबू ने संपर्क करने के लिए फोन लगाया तो उनका नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताया गया। इस संदर्भ में जब नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी ने कहा तो कि नगर पंचायत के बाबूओं द्वारा नगर पंचायत के सभी पार्षदों को प्रत्येक मीटिंग के बारे में अवगत करा दिया जाता है एवं सूचना भी दी जाती है। मीटिंग में क्यों नहीं आए इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।
महत्वपूर्ण लिंक – Nokia 6600 Note Smartphone
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Home | Click here |