Budget 2025 Live: बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 12 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा

Budget 2025 Live: आज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया। बजट पेश करते हुये वित्त मंत्री ने शिक्षा, खेती, इन्फ्रास्ट्रक्चर से सम्बंधित कई ऐलान किए हैं। इसी के चलते इस बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि मिडिल क्लास के लोगों को 12 लाख रूपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्गों को टैक्स की छूट की सीमा दोगुनी कर दी जाएगी। तो वहीं विपक्ष के दलों के नेताओं ने इस बजट पर केन्द्र सरकार को घेरा है।

यहां तक की कांग्रेस ने तो यह तक कह दिया कि यह देश का बजट नहीं बल्कि सिर्फ बिहार का बजट है। अब टीडीएस पर टैक्स छूट की सीमा 10 लाख होगी, इससे पहले 23 जुलाई को मोदी सरकार का बजट पेश किया गया था। आइए जानते हैं कि बजट में किस-किस को क्या मिला।

Budget 2025 Live: कार्मिंक मंत्रालय को 334 करोड़ रूपये आवंटित

देश-विदेश में सरकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने और बुनियादी ढांचे से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण के सिलसिले में अगले वित्त वर्ष के लिए कार्मिक मंत्रालय को 334 करोड़ रूपये बजट में आवंटित किए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2025-26 का आम बजट में यह घोषणा की है। जबकि प्रशासनिक सुधारों के लिए 100 करोड़ रूपये की राशि निर्धारित की गई है।

इस बजट में केन्द्रीय जांच ब्यूरो यानि सीबीआई के लिये 1,071.05 करोड़ रूपये आवंटन किये गये हैं। यह रकम पिछले बजट की तुलना में 84.12 करोड़ रूपये अधिक है। जबकि प्रशासनिक सुधारों के लिये 100 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है। यह प्रावधान सरकारी कार्यालयों के आधुनिकरण, प्रशासनिक सुधारों से जुड़ी पायलट परियोजनाओं के लिये हैं।

Budget 2025 Live: आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल बजट पर क्या बोले

आम आदमी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आम बजट पेश होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, उन्होंने कहा कि देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के कर्जे माफ करने में चला जाता है। मैंने मांग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के कर्ज माफ नहीं किए जाएंगे। इससे बचने वाले पैसे से मिडिल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए।

महत्वपूर्ण लिंक – OnePlus Nord CE 3 New

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Home Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment