Bank 5 Days Work: भारतीय बैंकों में कर्मचारियों की कमी होने के कारण लगातार बैंक यूनियन के कर्मचारियों द्वारा बीते 1 वर्ष से निरंतर कर्मचारियों द्वारा यह मांग की जा रही है कि हर सप्ताह के शनिवार के दिन महीने में पूर्ण अवकाश बना रहे। हालांकि रविवार को बैंकों में अवकाश रहता ही है। बैंकों के कर्मचारियों की यह मांग अब पूरी होने वाली है।
खुशखबरी बैंकों के कर्मचारियों के लिए यह आ रही है कि शनिवार के दिन आने वाले समय में पूर्ण रूप से छुटटी होगी। खबर के मुताबिक बता दे कि भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक इस मुद्दे पर गहनता से विचार कर रहा है। आने वाले समय में जल्द ही बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह में पूर्ण लागू होगा।
Bank 5 Days Work: नई भर्ती की बढ़ती मांग
भारतीय बैंकों में कार्य करने वाले बैंक कर्मचारी यह भी मांग कर रहे हैं कि बैंकों में कर्मचारियों की कमी के कारण वर्क लोड बढ़ रहा है उनके काम का बोझ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है। कर्मचारियों पर पड़ने वाला दबाव कम हो इसलिए भारतीय बैंक कर्मचारियों की अधिक संख्या में भर्ती करे, इसके लिए लगातार मांग उठ रही है। भारतीय बैंकों में जब कर्मचारियों की संख्या अधिक होगी जिससे काम भी बैंकों में फटाफट हो सकेगा।
Bank 5 Days Work: बैंक यूनियन की मांग नियमों में किए जाए बदलाव
भारतीय बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों और भारतीय बैंक परिसंघ (Indian Banks Association) लगातार बीते एक वर्ष से मांग कर रहे हैं कि बैंकों में सिर्फ सप्ताह में पांच दिनों तक ही कर्मचारियों से काम लिया जाए। दो दिनों का सप्ताह अवकाश घोषित किया जाए। कर्मचारियों की इस मांग को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने भी कमर कस ली है और सरकार के फैसले के बाद अंतिम मुहर इस पर लग सकती है। अगर यह नियम लागू हुआ तो बैंकों में सिर्फ सप्ताह में 5 दिन ही कार्य हो सकेगा।
बैंक नियमों के बदलाव की उम्मीद बरकरार
भारतीय बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों और यूनियनों के लिए यह उम्मीद बनी हुई है कि उन्होंने जो मांग की है उस मांग को आरबीआई (RBI) निभाएगा। सरकार और बैंक सप्ताह में 5 दिनों बैंक खुले रहने और 2 दिनों के अवकाश पर अगर अंतिम फैसला लागू करती है तो यह कर्मचारियों के हितों में बहुत ही अच्छा होगा और कर्मचारी जो लम्बे समय से अवकाश की मांग कर रहे हैं यह भी पूर्ण होगा। कर्मचारियों द्वारा की गई इस मांग पर सरकार और आरबीआई गहन मंथन कर रही है।
महत्वपूर्ण लिंक – Realme 14 Pro+ 5G
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Home | Click here |