Ayushman Bharat Scheme: अब बिना आयुष्मान कार्ड के भी करवा सकते हैं इलाज, सुविधा का लाभ लेने के लिए अपनानी होगी यह प्रक्रिया

Ayushman Bharat Scheme: किसी भी समय किसी भी व्यक्ति को कौन सी बीमारी जकड़ ले, इसका कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है। बीमारी कभी भी व्यक्ति को बुलाकर नहीं आती है बल्कि अचानक व्यक्ति बीमारी की चपेट में आ जाता है। जब व्यक्ति बीमार हो जाता है तो वह अस्पताल की ओर भागता है, पहले तो छोटे-छोटे खर्चे से बीमार व्यक्ति अपनी बीमारी को रिकवर करता है, लेकिन अगर बीमारी जल्दी से ठीक नहीं हो रही है तो समझ लीजिए की यह बीमारी गंभीर हो गई है।

अमीर व्यक्ति तो बीमा इंश्योरेंस के पैसे से अपनी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज करा लेते हैं, लेकिन एक गरीब व्यक्ति को यह करा पाना असंभव हो जाता है। वह थोड़ा बहुत पैसा लगाकर हार जाता है और अंत में व्यक्ति मौत के काल में समा जाता है। गरीब व्यक्ति की बीमारी का ध्यान रखते हुये केन्द्र सरकार ने एक बहुत ही शानदार योजना चलाई है

जिसका नाम आयुष्मान भारत योजना है। इस योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को सरकार की तरफ से मुफ्त इलाज मिलता है। हम इस खबर में यही बताने वाले हैं कि अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो ऐसे व्यक्ति बिना आयुष्मान कार्ड के कैसे इस योजना का लाभ ले सकते हैं आइए जानते हैं नीचे विस्तारपूर्वक।

आयुष्मान कार्ड नहीं होने पर योजना का लाभ

अगर जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) वर्तमान समय में उपलब्ध नहीं है और ऐसे लोग किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए हैं तो यह लोग भी सरकारी की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि आपका नाम सूची है या नहीं, अगर आपका नाम सूची में है तो आप इस योजना का लाभ बिना आयुष्मान कार्ड के भी उठा सकते हैं। इसके लिए ऐसे लोगों को अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर e-KYC (electronic Know Your Customer) करा होगा। फिर आप आसानी से आयुष्मान योजना का फ्री में लाभ उठा सकते हैं।

इलाज कराने के दौरान यह दस्तावेज होना जरूरी

जो मरीज किसी बीमारी से ग्रसित हैं औैर उनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है लेकिन उनका नाम इस योजना में जुड़ा हुआ है तो ऐसे लोग भी आसानी से सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए उनको इलाज कराने के दौरान अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card), राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड आदि दस्तावेज साथ में ले जाना जरूरी होता है। यह सभी दस्तावेज आपकी पात्रता और पहचान बताने में मदद करते हैं।

योजना से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर

ऐसे मंे अगर आपको इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करना है तो सरकार ने इसके लिए आयुष्मान भारत हेल्पलाइन नंबर 14555 या टोल-फ्री नंबर 1800-111-565 जारी किया है जिस पर आप कॉल लगाकर सम्पर्क कर सकते हैं। अगर आपको अपने कार्ड की ई-केवाईसी का कार्य कराना है तो आप अपने नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर इस प्रक्रिया को पूरा करा सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक – Infinix Note 50X 5G

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Home Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment