Ayurved Vibhag Vacancy 2025: आयुर्वेद विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खुशखबरी निकलकर सामने आयी है। आयुर्वेद विभाग ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर ऑनलाइन के माध्यम से फार्म भर सकते हैं। आयुर्वेद विभाग में सत्र 2025 में यह बड़ी भर्ती निकाली गई है।
बेरोजगार उम्मीदवारों के लिये यह एक बहुत ही सुनहरा मौका सामने आया है। इन भर्तियों के लिए भारतीय उम्मीदवारों से 20 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं। बता दें कि आयुर्वेद विभाग में प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी आयुष के लिए लेक्चरर के पदों पर भर्तियां होनी हैं। इस भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आइए आगे जानते हैं भर्ती की पूरी प्रक्रिया।
Ayurved Vibhag Vacancy 2025: विभिन्न पदों के लिए यह होगी आवेदन प्रक्रिया
आयुर्वेद विभाग में जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं उसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी। इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन दिखाई देगा, इसी प्रकार उसकी पात्रता को सुनिश्चित करना होगा फिर अप्लाई वाले ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना है। अभ्यर्थी को आवेदन में पूंछी गई सम्पूर्ण जानकारी को सही-सही भरना है। इसके बाद सभी मांगे गए जरूरी शैक्षिक दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड करना है। जब सब सही तरह से फॉर्म भर जाए इसके बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करके उसका एक प्रिंट आउट ले लेना है। जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
Ayurved Vibhag Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया एवं शैक्षणिक योग्यता
आयुर्वेद में निकल भर्तियों के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा देनी होगी, इसके बाद सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा, फिर मेडीकल परीक्षण किया जाएगा। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी का सम्बंधित पद पर चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक है। इसी के बाद ही उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
भर्ती की आयु सीमा
आयुर्वेद में भर्ती केे लिए उम्मीदवारों से निश्चित आयु सीमा भी नोटिफिकेशन में रखी गई है। इन भर्तियों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु 45 वर्ष तक रखी गई है। अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर होगी। जबकि सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
Ayurved Vibhag Vacancy Check
आवेदन फॉर्म शुरू | 20 फरवरी 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 21 मार्च 2025 |
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | डाउनलोड करें |
ऑनलाइन आवेदन | यहां से करें |