26 जनवरी के मौके पर कहां से उड़ान भरते हैं करतब दिखाने वाले फाइटर प्लेन?
सम्पूर्ण देश में गणतंत्र दिवस पर बड़ी धूम है, झांकियों की तैयारी हो चुकी है।
देश 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है।
आसमान में करतब दिखाने के लिये फाइटर प्लेन तैयार हो चुके हैं।
अगर आपको पता नही है तो जान लीजिए की करतब दिखाने वाले फाइटर प्लेन कहां से भरते हैं उड़ान।
अगर नहीं है आपको पता तो हम बताने जा रहे हैं कि कहां से भरने हैं फाइटर प्लेन उड़ान।
दिल्ली के नजदीक पालम एयरपोर्ट से फाइटर प्लेन भरते हैं करतब दिखाने के लिये उड़ान।
इन प्लेन में तेजस, सुखोई एवं मिग भरते हैं उड़ान।
40 फाइटर प्लेन आसमान में दिखाएंगे करतब।
यह सभी फाइटर प्लेन राजपथ से गुजरते हुये आसमान में दिखाते हैं करतब।