Jio Airtel New recharge plan: TRAI के डंडा के डर से Jio-Airtel ने लॉन्च किए नये शानदार रिचार्ज प्लान, अब इतने सस्ते में होगा रिचार्ज

Jio Airtel New recharge plan: वर्तमान समय के इस महंगाई वाले दौर में सामान्य लोगों को जीवन का खर्चा चलाने के लिये बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। हर चीज पर महंगाई की मार पड़ रही है। आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी व्यक्ति के पास जरूर होगा, क्योकि बिना मोबाइल फोन को अब कोई रह ही नहीं सकता है। मोबाइल फोन उतना ही सुविधाजनक चीज है तो उतनी ही यह चीज महंगी भी है। आज के समय में नेटवर्क सिम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान के दाम आसमान की ओर कर दिये हैं,

जिन्हें महीने में करा पाना बड़ा ही मुश्किल भरा होता है। लेकिन अब चिंता के बादल छट चुके हैं और इन सिम नेटवर्क की लगाई रखने वाली ट्राई (TRAI) ने रिचार्ज प्लान के नियमों में तगड़ा बदलाव किया है। ट्राई ने जियो और एयरटेल को नये आदेश दिए हैं कि वह वॉइस ओनली रिचार्ज प्लान पेश करे, उसके मुताबिक इन कंपनियों ने अब यह पैक चालू कर दिया है। जो यूजर्स के लिये बड़े ही फायदे वाला है।

Jio Airtel New recharge plan: ट्राई ने दिसम्बर माह में दिया था आदेश

ट्राई के मुताबिक अवगत करा दे कि सभी टेलीकॉम कंपनियों को 23 दिसम्बर 2014 को आदेश दिया गया था कि वह यूजर्स के लिये वॉइस-ओनली रिचार्ज प्लान लेकर आये। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिये कंपनियों को पूरे एक माह का समय दिया गया था। टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया गया था कि वह अपने मौजूदा प्लान में बदलाव करे और यूजर्स की सुविधा को देखते हुये ऐसे प्लान लाए जिसमें वॉइस कॉलिंग और एसएमएस के फायदे मिलें, ऐसे प्लान यूजर्स के लिये जरूरी हैं। जिनके लिये डेटा की जरूरत नहीं है वह सिर्फ वॉइस प्लान ही रिचार्ज कराए। इससे फीचर फोन और जो 2G सिम यूज करते हैं उन्हें सुविधा होगी।

Jio Airtel New recharge plan: जियो लेकर आयी ये नया प्लान्स

ट्राई के आदेश का पालन करते हुये जियो कंपनी नये प्लान यूजर्स की सुविधा के लिये लेकर आयी है, अब यूजर्स को डेटा का पैसा नहीं देना होगा। इसी अनुसार जियो ने नया 458 और 1,958 वाला नया प्लान लॉन्च कर दिया है। नये 458 रूपये के प्लान की वैलिडिटी पूरे 84 दिनों तक रहेगी। इस प्लान के मुताबिक यूजर्स देश भर में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और 1,000 फ्री एसएमएस का मजा उठा सकेंगे। इसी प्रकार जियो के 1,958 रूपये के नये प्लान में यूजर्स 365 दिनों तक फ्री कॉलिंग और 3,600 एसएमएस मिलेंगे। लेकिन इनमें मोबाइल डेटा नहीं मिलेगा।

एयरटेल भी लायी नये प्लान्स

ट्राई के आदेशों का पालन करते हुये भारतीय एयरटेल भी नये प्लान्स यूजर्स के लिये लेकर आयी है। जिसके तहत एयरटेल ने दो वॉइस ओनल प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपना पहला 509 रूपये का प्लान लॉन्च किया है जिसमें 84 दिनों के लिये अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस मिलेंगे। एयरटेल के दूसरे प्लान में यूजर्स के लिये 1,999 रूपये में एक वर्ष के लिये वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 फ्री एसएमएस मिलेंगे। यह सभी प्लान उन यूजर्स के लिये बहुत ही बढ़िया हैं जो मोबाइल डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

Jio Airtel New recharge plan 2025

Jio – 1 458 रूपये – 84 दिन –  डेटा – नहीं
Jio – 2 1,958 रूपये – 365 दिन डेटा – नहीं
Airtel – 1 509 रूपये – 84 दिन डेटा – नहीं
Airtel – 2 1,999 रूपये – 365 दिन डेटा – नहीं

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment