RRB Recruitment 2025: रेलवे विभाग में नौकरी करने के लिये पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिये शानदार मौका आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 10वीं पास युवाओं के लिये नौकरी करने का अच्छा खासा अवसर दिया है। भारतीय रेलवे विभाग ने गु्रप-डी लेवल-1 पर बम्पर पदो के लिये भर्तियां निकाली हैं। भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आज से शुरू हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे कि रेलवे गु्रप डी भर्ती के लिये नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है।
आरआरबी की इस भर्ती के लिये आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 यानि आज से प्रारंभ हो रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 रखी गई है। सिर्फ 10वीं पास अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग ले सकेंगे। रेलवे की इस भर्ती के लिये आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे। रेलवे ने ग्रुप डी के 32438 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। आइए जानते हैं आवेदन फॉर्म कैसे भरें और क्या प्रोसेस है।
RRB Recruitment 2025: 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी होंगे भर्ती में पात्र
रेलवे द्वारा निकाली गई इस बम्पर गु्रप-डी लेविल की भर्ती के लिये विभाग ने सिर्फ 10वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिये ही मौका दिया है। इसके लिये अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान द्वारा 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। भर्ती के लिये अभ्यर्थी को आयु सीमा में भी छूट दी गई है इसके लिये 18 वर्ष से 36 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ-साथ आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी। इसकी गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।
RRB Recruitment 2025: भर्ती के लिये यह रखी गई शारीरिक दक्षता
रेलवे की ग्रुप-डी भर्ती के लिये शारीरिक दक्षता भी रखी गई है, इसमें अभ्यर्थी की पहले लिखित परीक्षा होगा, उसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी की शारीरिक दक्षता भी होगी, जिसे पूर्ण करना भी बहुत ही जरूरी है। इसके लिये पुरूष अभ्यर्थी के लिये 35 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करने होगी। इसके बाद 1000 मीटर की दूरी दौड़ के रूप में 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
इसी के साथ महिला अभ्यर्थियों के लिये 20 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। जबकि दौड़ में महिला उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दूरी 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी पड़ेगी। फिर भर्ती की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह रखी गई ऑनलाइन आवेदन की फीस
ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फॉर्म फीस भी रेलवे विभाग ने रखी है। इसके लिये उन्हें निर्धारित शुल्क जमा करना होगा इसके बाद ही फॉर्म स्वीकार माना जाएगा। इस अनुसार जनरल, ओबीसी एवं ईडब्लूएस वर्ग के लिए आवेदन फीस 500 रूपये ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करने होंगे। इसी के साथ ही एससी/एसटी पीएच/ईबीसी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 250 रूपये का भुगतान करना होगा। तभी फॉर्म मान्य होगा।
यहां जानिए भर्ती का पूरा विवरण
आरआरबी विभाग द्वारा देशभर के विभिन्न रेलवे डिवीजन के अंतर्गत भर्तियां होंगी। इस भर्ती में भाग लेने के लिये सर्व प्रथम उम्मीदवार को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-1 एवं 2)/शारीरिक दक्षता परीक्षण/डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना जरूरी होगा। भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों को पूर्ण करने के बाद ही उम्मीदवार को रेलवे में नौकरी मिलेगी।